scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल से मिलकर AAP उम्मीदवारों ने बनाई लोकसभा चुनाव की रणनीति, जानें पूरा प्लान

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवारों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'दिल्ली वाले अगर दिल्ली की अपनी पार्टी को सारे सांसद दे देंगे तो हमारे हांथ मजबूत होंगे और केंद्र सरकार से लड़ने के लिए हमारी ताकत बढ़ेगी.'

Advertisement
X
AAP उम्मीदवारों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
AAP उम्मीदवारों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

देश में कुछ महीने बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में गठबंधन के तहत 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब पार्टी वोट मांगने के लिए अपने कैंपेन की रणनीति पर मंथन भी शुरू कर चुकी है. हाल ही में चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चारों उम्मीदवारों के साथ बैठक की.

Advertisement

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरे राज्य को मुद्दा बनाया था लेकिन इस साल 2024 में पार्टी किस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी? पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब 'आज तक' ने अरविंद केजरीवाल से लोकसभा चुनाव के कैंपेन के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को एक ही बात कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु और केरल के लोग अपनी-अपनी पार्टी को सांसद दे देते हैं, तों उनकी ताकत बढ़ती है. इस तरह दिल्ली वाले अगर दिल्ली की अपनी पार्टी को सारे सांसद दे देंगे तो हमारे हांथ मजबूत होंगे और केंद्र सरकार से लड़ने के लिए हमारी ताकत बढ़ेगी. अभी केंद्र सरकार और LG से अकेले लड़ते रहता हूं.'

वहीं, जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव में कैंपेन करेंगे तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनसे (कांग्रेस) बात करके देखेंगे लेकिन चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी फिलहाल अपनी तैयारी कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कैबिनेट विस्तार, क्या है बीजेपी का प्लान? देखें दंगल चित्रा के साथ

लोकसभा चुनाव के लिए क्या है AAP का प्लान?
आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर वोट मांगने पर सबसे ज्यादा फोकस करती है और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार लोकसभा चुनाव में भी डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की जाएगी. पार्टी के कैंडीडेट्स जल्द ही अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने के दौरान आम आदमी पार्टी अपने दस साल के कामकाज का जिक्र करेगी. पार्टी के चारों उम्मीदवार केजरीवाल सरकार के कामकाज लोगों को गिनाएंगे और वोट मांगेंगे.

इसके साथ ही पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाने को भी चुनावी मुद्दा बनाएंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनता से यह भी कहेंगे कि अगर पार्टी का उम्मीदवार संसद में नहीं पहुंचा तो केंद्र सरकार गैर-संवैधानिक तरीके से दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा लगाकर, दिल्ली वालों को मिल रहे फायदे को रोक देगी, इसलिए आम आदमी पार्टी का सांसद चुनें. दिल्ली की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लोगों के बीच जाकर राजधानी में बढ़ रहे क्राइम का मुद्दा उठाएंगे. वो लोगों को बताएंगे कि क्राइम बढ़ता रहा और उनका बीजेपी सांसद उन्हें कभी उपलब्ध नहीं हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कल आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान

गोपाल राय ने दिया 'जीत का मंत्र'
आम आदमी पार्टी के नेता ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत हासिल करने के उद्देश्य से ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र भी दिया. मीटिंग में पार्टी के लोकसभा कैंडिडेट महाबल मिश्रा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम पहलवान शामिल हुए.

ट्रेनिंग सेशन में संदीप पाठक ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव से अलग है. पहले त्रिकोणीय मुकाबला होता था, लेकिन अब हमारी बीजेपी से सीधी टक्कर है. इस बार बीजेपी एक तरफ है और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी है. इंडिया गठबंधन की वजह से हम लोग वोट शेयरिंग में बीजेपी  के बराबर आ गए हैं. दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में एकतरफा अरविंद केजरीवाल को वोट दिए हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी.

यह भी पढ़ें: Exclusive: आतिशी ने बताया दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे 1000 रुपए, कहा- योजना के लिए पैसों की कमी नहीं

Advertisement

इसके अलावा संदीप पाठक ने उम्मीदवारों से कहा कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू चलने वाला नहीं है. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस वक्त किन हालातों में रह रहे होंगे, हमें उनके बारे में सोचकर और ज्यादा मेहनत करनी है. हम एश-ओ-आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं और वो लोग काल कोठरी में अंधेरे में बैठे हुए हैं. आप उन लोगों के परिवार के बारे में सोच कर देखिए कि वो किस परिस्थिति से गुजर रहे होंगे. हमारे पास अब लोकसभा चुनाव जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. 

उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में यह चुनाव जीतना ही होगा. हमारे सभी विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों को साथ मिलकर यह चुनाव लड़ना है और जीतना है. संदीप पाठक ने कहा कि गुजरात के बारे में सब लोग कहते थे कि वह नरेंद्र मोदी का किला है, लेकिन हमने गुजरात में जाकर इनको दिखा दिया कि हम क्या चीज हैं और क्या कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने भेजा आम आदमी पार्टी को नोटिस, ठोस जवाब देने के लिए तैयारियां शुरू

'बीजेपी की जमानत जब्त...'
इसके अलावा ट्रेनिंग सेशन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इस बार नई दिल्ली से बीजेपी ने अपने पुराने सांसद का टिकट काट दिया है क्योंकि उनको भी पता था कि इस बार मोदी लहर तो दूर की बात है, बीजेपी की जमानत जब्त हो सकती है. दिल्ली की जनता ने पिछले तीन बार से अरविंद केजरीवाल को बहुमत दिया है, अब दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल को जिताने का मन बना लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement