Delhi Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. शनिवार को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनावों के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सबसे सटीक एग्जिट पोल में AAP-कांग्रेस गठबंधन को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी एक बार राजधानी की सभी सीटों पर क्लिन स्वीप कर सकती है.
दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से AAP-कांग्रेस गठबंधन को झटका लग सकता है. यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में कन्हैया कुमार इस चुनाव में हार सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में BJP को 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं 44 फीसदी वोट INDIA ब्लॉक को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो BJP तो 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.
दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में 25 मई को एक ही चरण में सातों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में करीब 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.