scorecardresearch
 

'आदत ही बना ली है आपने तो केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना', CM केजरीवाल पर दिल्ली LG का शायराना अंदाज

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से सुचारू मतदान की अपील की थी. उन्होंने मंत्री आतिशी के दावे को शेयर किया था, जिसपर उपराज्यपाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आतिशी के दावे को खारिज किया और सीएम केजरीवाल से कहा, 'जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!'

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, LG विनय सक्सेना
अरविंद केजरीवाल, LG विनय सक्सेना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक एक्स पोस्ट पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पार्टी की मंत्री आतिशी के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, "ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." इस पर उपराज्यपाल ने कहा, "आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!"

Advertisement

दरअसल, AAP मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को टैग करते हुए एक्स पोस्ट में दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी संभावनाएं जताई थी, ताकि मतदान प्रभावित हो.

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी-प्रि‍यंका वाड्रा आपके साथ क्यों नहीं कर रहे प्रचार'? देखें इसपर केजरीवाल का जवाब

दिल्ली एलजी पर आतिशी ने लगाया ये आरोप

आतिशी ने दावा किया, "ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो."

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता ने कहा, "प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा."

Advertisement

CM ने 'सुचारू मतदान' की मांग की

आतिशी के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से सुचारू मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा, "चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी के दावों को खारिज कर दिया.

'अनुचित, अस्वीकार्य', बोले उपराज्यपाल

उपराज्यपाल ने कहा, "मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है." 

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल की बातों में नहीं, 7 सवालों के जवाब में छिपा है पूरा सच

साथ ही उन्होंने कहा, "यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आम तौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को नष्ट करने की एक जानबूझकर की गई योजना है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

Live TV

Advertisement
Advertisement