Delhi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के महासमर में आज छठे चरण के तहत 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें दिल्ली की सात सीटें भी शामिल हैं. दिल्ली में रात 07:45 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
दिल्ली में रात 07:45 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रही हैं, जिसमें 4 सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.
राजधानी दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73% मतदान हो चुका है. यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07% मतदान हो चुका है. यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा, "आज दिल्ली में मतदान हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने मतदान किया होगा या मतदान करने जा रहे होंगे. मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि आप मतदान केंद्रों पर जाएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में मतदान करें. शिक्षा, अस्पताल, बेहतर परिवर्तन और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें.'
सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने दिल्ली में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इंडिया ही भारत है जो जीतेगा...इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं.'
दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 34.37 फीसदी मतदान हुआ है. सातों सीटों पर अभी वोटिंग जारी है और कई मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया.
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वोट देने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें...लोगों में उत्साह और रुचि की कमी है.. 2019, यह अलग था और 2024 में, यह अलग है..."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित रतन देवी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में मतदान किया. उन्होंने कहा, '2024 का मतदान देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह देश के हित में है. जिस तरह से कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने देश में कभी स्थिर सरकार नहीं बनने दी, इसलिए जरूरी है कि स्थिर सरकार बने. एक तरफ विकास है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और अपवित्र गठबंधन है.'
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और हम चाहते हैं कि सभी नागरिक भी ऐसा ही करें.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और हम चाहते हैं कि सभी नागरिक भी ऐसा ही करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे पिताजी मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाई उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं सभी वोटरों से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है फिर भी घर पर ना बैठे और वोट जरूर डालें.लोग तानाशाही के खिलाफ वोट डालें.लोग बड़ी संख्या में तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.लोग बहुत त्रस्त हैं.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ दिल्ली के सिविल लाइंस बूथ पर मतदान किया. वोटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैंने तानाशाही के खिलाफ वोट डाला है. बता दें कि दिल्ली में 11 बजे तक 21.69 फीसदी वोटिंग हुई.
11 बजे तक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?
चांदनी चौक- 18.55%
ईस्ट दिल्ली-22.41%
न्यू दिल्ली-19.18%
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली-24.49%
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली-22.67%
साउथ दिल्ली-21%
वेस्ट दिल्ली-21.56%
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर वोट करें.
सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिविल लाइंस बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चे भी थे. उन्होंने लाइन में लगकर वोट डाला.
चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दिल्ली में वोट डालने के बादनीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, 'यह हमारा मौलिक कर्तव्य है. मैं कुछ आधिकारिक काम से कश्मीर में था लेकिन अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए वापस आ गया. सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को वोट देना भी मेरा कर्तव्य है. मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे आएं बाहर निकलें और वोट करें.'
वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '...हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया ब्लॉक को एक मौका देना चाहिए...' जब उनसे इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गठबंधन इसे चुनेगा. मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे.'
दिल्ली में सुबह 9 बजे तक कुल 8.94 फीसदी वोटिंग हुई है जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक 10.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. सातों सीटों का वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है-
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना है इसलिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय राहुल गांधी मां के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.
दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक दिल्ली में 8.94 फीसदी वोटिंग हुई है.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'सबसे अपील करती हूं कि वो बाहर आकर वोट डालें. महिलाएं आगे आएं और वोट डाले क्योंकि लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है.'
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कतार में खड़े होकर वोट डाला. प्रभावी लोकतंत्र है और दुनिया के लिए एक मिशाल है इसलिए सबको वोट डालना चाहिए.
प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा वोट डालने के लिए दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आर्दश स्कूल पहुंचे. मिराया पहली बार की वोटर हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कालका जी में मतदान किया. आतिशी कालकाजी विधानसभा से ही विधायक हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद, चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, "पूरा चुनाव केवल मुद्दों पर लड़ा गया है. एक तरफ वर्तमान सरकार है और उसकी विफलता है चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो या अंतर-राज्यीय हो संबंध...कोई भी मुद्दा ऐसा नहीं है जिसमें यह सरकार सफल रही हो. दूसरी तरफ, यह हमारा घोषणापत्र और वादा है. इंडिया ब्लॉक दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतेगा. बीजेपी की संख्या 100 से भी कम रहेगी.' बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार, मनोज तिवारी का ने कहा, "कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है. मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे. वे वोट देने से इनकार कर देंगे. वोट करें लेकिन उनके पक्ष में वोट नहीं देना है, हमें देश के विकास के लिए और पीएम मोदी के लिए वोट देना है..."
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा चाँदनी चौक लोकसभा के सिविल लाइन्स में वोट डालने पहुंचे. अपने अंदाज़ में की दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जिसे ज्यादा वोट मिलेगा वो जीतेगा. देश मांगता है एक ही दान, तुम केवल कर दो मतदान...वोट नहीं देना एक क्रिमिनल अपराध होना चाहिए.'
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा, "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो गई थी. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे कर्मचारियों और मतदाताओं के बीच बहुत उत्साह है. हम आशा करते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होगा..मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं."
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा 'हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम एलजी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो भी इलाके इंडिया ब्लॉक का गढ़ हैं, वहां वोटिंग धीमी की जाए. अगर ऐसा होता है तो यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा.'
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने कहा, "हर कोई जानता है कि आप-कांग्रेस गठबंधन में हैं। मैं 1.5 महीने से प्रचार कर रहा हूं.मैं आपको बता सकता हूं कि मैं 5 लाख से अधिक वोटों से मेरी जीत होने जा रही है. इस बार दिल्ली फिर से रिवर्स करेगी. 2014 और 2019 जैसा नहीं होगा. सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है.
अपना वोट डालने के बाद दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, "मैंने अपने देश की विकास यात्रा में भाग लेने और एक विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना वोट डाला है. यह मेरी सभी लोगों से अनुरोध और अपील है किकृपया अपने घरों से निकलें और अपना वोट डालें. आपका वोट देश की विकास यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'
बीजेपी पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को बाहर आना चाहिए और बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए. यह हमारी शक्ति है, यह हमारा लोकतंत्र है. सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास के लिए काम किया है."
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार चरण 1 में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. वहीं आप ने कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है.
नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपने पिता स्वराज कौशल के साथ जाकर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.
दिल्ली के एक बूथ पर वोट डालने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हम लोग अभी वोट किए हैं. मैं इस बूथ में पहले मेल वोटर हूं. हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज वोट पड़े. क्योंकि ये देश के लिए बहुत बड़े निर्णय का समय है. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के वोटर भी विकसित भारत बनाने और मोदी सरकार बनाने के लिए वोट देंगे. एक बार फिर से मोदी सरकार वापस आएगी.'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, "बड़ी संख्या में आएं और वोट करें. भारत में राजनीतिक चेतना बहुत अधिक है. मुद्दे बहुत स्पष्ट हैं, मुद्दे विकास के हैं. लेकिन विपक्ष जो मुद्दे बना रहा है , वे सेल्फ-गोल करने की प्रक्रिया में एक झूठी कहानी बनाने की कोशिश करते हैं...वे इसे खो चुके हैं...हम दिल्ली में हैट्रिक बनाएंगे...''
नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी.
नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वोटिंग करने से पहले झंडेवालान मंदिर में पूजा की. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और AAP गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. AAP ने दिल्ली की 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह मतदान किया.
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिस सीट पर विदेश मंत्री वोट डालने पहुंचे हैं, वहां बीजेपी की बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.