Mood of The Nation Survey Delhi: मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में दिल्ली के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो आम आदमी पार्टी के लिए चिंताजनक हैं. बीजेपी यहां 2019 की तरह एक बार फिर क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है. दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं और सर्वे के मुताबिक इन सभी सातों सीटों पर बीजेपी को एक बार फिर जीत मिल सकती है.
अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को दिल्ली में 56.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को 25.3 और आम आदमी पार्टी को 14.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 3.2 फीसदी वोट जा सकते हैं. सर्वे के नतीजे सत्ताधारी सीएम केजरीवाल की पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 46.40 फीसदी रहा था. करीब 33 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे. वहीं, 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 57 फीसदी हो गया था, जबकि आम आदमी पार्टी का घटकर 18 फीसदी पर आ गया था. 2019 में कांग्रेस को 22.5 फीसदी वोट मिले थे.
दिल्ली में फिर बीजेपी को सातों सीटें
दिल्ली में बीते दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार भी मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी को दिल्ली की सभी सातों सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं.
करीब डेढ़ लाख हैं सैंपल साइज
आपको बता दें कि हमेशा की तरह हमने देशव्यापी सर्वे किया है. यह सर्वे 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक यानी करीब डेढ महीने तक किया गया. इसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया. 35 हजार 801 मतदाताओं से हमने सीधी बातचीत की, यानी सीधे उनका ओपिनियन जाना. डाटा ट्रैकर से 1 लाख 13 हजार 81 मतदाताओं की राय ली गई. हमारे इस सर्वे का कुल सैंपल साइज 1 लाख 49 हजार से ज्यादा है.