scorecardresearch
 

'कैंडिडेट्स की चर्चा होगी तो पहला नाम नितिन गडकरी का होगा', उद्धव के ऑफर पर फडणवीस का पलटवार

फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी केवल बैंड-बाजा के साथ बची है. वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं. यह वैसा ही है, जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस ने नितिन गडकरी को लेकर उद्धव पर पलटवार किया है
देवेंद्र फडणवीस ने नितिन गडकरी को लेकर उद्धव पर पलटवार किया है

महाराष्ट्र में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन मीटिंग्स का दौर जारी है. किस सीट से किसे उतारा जाए और किस खेमे को कितनी सीटें आवंटित की जाएं, इस पर मंथन चल रहा है. महाराष्ट्र में शिंदे गुट और अजित गुट सीटों को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा ऑफर देते हुए बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया था. इस पर सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी केवल बैंड-बाजा के साथ बची है. वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं. यह वैसा ही है, जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी सीटों का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि गठबंधन पार्टियों के बीच अभी मंथन चल रहा है. जब महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चर्चा होगी, तो सबसे पहला नाम नितिन गडकरी का होगा.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा था कि बीजेपी की लिस्ट सामने आ गई है. अनेक नाम सामने हैं. जिन कृपाशंकर सिंह पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, उनका नाम भी पीएम मोदी के साथ लिस्ट में है, लेकिन नितिन गडकरी जिन्होंने इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आधार तैयार करने का काम किया. उनका नाम वहां नहीं है. ठाकरे ने कहा कि कि गडकरीजी बीजेपी छोड़ दीजिए. हम आपको MVA से चुनाव जीतवाकर लाएंगे. गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 195 नामों का ऐलान किया था. इसमें यूपी, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और एमपी समेत अन्य राज्यों के लिए कैंडिडेट का ऐलान किया गया था. हालांकि बीजेपी ने इस लिस्ट में महाराष्ट्र को शामिल नहीं किया था. बताया जा रहा है कि सूबे में सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार वाले एनसीपी गुट को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि अजित पवार 4 से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक रही हैं. उधर, एकनाथ शिंदे गुट को 10-12 सीटें मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और शिंदे गुट के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली की बात भी कही जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement