scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह को राजगढ़, अजय राय को वाराणसी से टिकट... कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं. चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट
कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जैसी कि सूत्रों के अनुसार चर्चा थी, लिस्ट उसके ही मुताबिक सामने आई है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है. वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है.

Advertisement

अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं. चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.

इसके अलावा असम में 1 सीट पर, जम्मू-कश्मीर से 2 सीट पर, मणिपुर में भी 2 सीट पर और पश्चिम बंगाल में भी 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इस तरह कांग्रेस ने 13 सीटों पर 46 उम्मीदवार उतारे हैं. 

 

प्रदेश सीटों की संख्या, जिन पर उतारे उम्मीदवार
असम 1 सीट पर
अंडमान 1 सीट पर
चंडीगढ़ 1 सीट पर
जम्मू-कश्मीर 2 सीटों पर
मध्य प्रदेश 12 सीटों पर
महाराष्ट्र 4 सीटों पर
मणिपुर  2 सीटों पर
मिजोरम  1 सीटों पर
राजस्थान 3 सीटों पर
तमिलनाडु 7 सीटों पर
उत्तर प्रदेश 9 सीटों पर
उत्तराखंड 2 सीटों पर
पश्चिम बंगाल 1 सीट पर

बसपा से आए दानिश अली को भी टिकट
पहले से ही इसकी चर्चा चल रही थी कि बसपा से आए दानिश अली को कांग्रेस लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है. शनिवार को आई चौथी लिस्ट में इस पर मुहर भी लग गई है. बता दें कि दानिश अली, रमेश विधूड़ी प्रकरण से चर्चा में आए थे. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था. दानिश अली को अमरोह से टिकट मिला है.इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस लिस्ट

किसे कहां से मिली टिकट, यहां देखिए

कांग्रेस लिस्ट

असम के लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका को टिकट मिली है. कुलदीप राय शर्मा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से उम्मीदवार बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर (ST) से कावासी लखमा मैदान में हैं तो वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से चौधरी लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला मैदान में हैं. 

कांग्रेस लिस्ट

मणिपुर और मिजोरम से भी उतारे गए उम्मीदवार

कांग्रेस लिस्ट

मध्य प्रदेश में 12 उम्मीदवार हुए फाइनल
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इनमें से 12 नाम एमपी से हैं. राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतलाम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही एमपी में अब कांग्रेस ने कुल 22 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. गुना और विदिशा समेत 6 लोकसभा सीट फ़िलहाल होल्ड पर हैं. 

कांग्रेस लिस्ट


राजस्थान में RLP से कांग्रेस का हुआ गठबंधन
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में राजस्थान की तीन सीटें फाइनल की गई हैं. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि हनुमान बेनीवाल INDIA ब्लॉक में शामिल हो गए हैं. क्योंकि कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को नागौर सीट दे दी है. इस सीट से हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

कांग्रेस लिस्ट

कांग्रेस ने नागौर के अलावा दो और सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. जयपुर ग्रामीण से पार्टी ने अनिल चोपड़ा को टिकट दिया है तो वहीं करौली-धोलपुर (SC) सीट से भजन लाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को राज्य में कोई सीट नहीं मिली थी. 

Advertisement

तमिलनाडु में सिवगंगा से कार्ति चिदंबरम को टिकट, देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस लिस्ट


महाराष्ट्र से चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस लिस्ट

कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में महाराष्ट्र से चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें रश्मि श्यामकुमार बरवे रामटेक (SC) से प्रत्याशी हैं, तो वहीं विकास ठाकरे, नागपुर से हैं. भंडारा गोंडिया से डॉ. प्रशांत यादवराव पडोले को टिकट दी गई है. 

अब तक कुल 185 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी. उसमें 39 उम्‍मीदवारों के नाम थे, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल था. इसके चार दिन बाद यानी 12 मार्च को कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. उस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी. यानी कांग्रेस पहली तीन सूचियों के जरिये कुल 139 उम्मीदवारों के नाम की पहले ही घोषणा कर चुकी है. अब चौथी सूची को मिलाकर कुल 185 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की कांग्रेस ने तैयारी कर ली है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement