scorecardresearch
 

अमित शाह पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा - छिंदवाड़ा जीतने के लिए गलत तरीके अपना रही BJP

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी नेता गलत तरीके अपना रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह इस सीट पर कब्जा करना चाहती है.

Advertisement
X
बीजेपी पर भड़के दिग्विजय सिंह
बीजेपी पर भड़के दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने छिंदवाड़ा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर उनकी पार्टी के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने के लिए अनुचित रणनीति अपनाने का आरोप लगाया.

Advertisement

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राजगढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. राजगढ़ कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने वहां जालपा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.

राजगढ़ में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस 1977 से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत रही है. उन्होंने दावा किया कि, 'कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ रहा है इसलिए, भाजपा और अमित शाह इसे तोड़ने के लिए अनुचित रणनीति का सहारा ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शराब और कैश की जमाखोरी की शिकायत के बाद रविवार को पुलिस और आबकारी विभाग की एक टीम ने छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से विधायक नीलेश उइके के परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई बरामदगी नहीं हुई. कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर आदिवासी विधायक का उत्पीड़न बताया था.

Advertisement

छिंदवाड़ा में बीजेपी के पूरी ताकत से प्रचार करने के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''कमलनाथ जी का आधार मजबूत है.'' बता दें कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 1984 और 1991 में राजगढ़ लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. उनका गृहनगर राघौगढ़ इसी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है. सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव भोपाल से लड़ा था जहां भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उन्हें लगभग 3.65 लाख वोटों के अंतर से हराया था. राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा और नतीजे चार जून को आएंगे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement