scorecardresearch
 

जब टकराए बर्धमान से BJP कैंडिडेट और TMC प्रत्याशी, दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद से कहा- धूप में मत घूमिए

पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद आमने-सामने हैं. इस सीट से दोनों उम्मीदवार सोमवार को एक मतदान केंद्र के बाहर गले मिलते नजर आए.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद और दिलीप घोष
कीर्ति आजाद और दिलीप घोष

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को 10 राज्यों में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान बंगाल की आठ सीटों पर भी मतदान हो रहा है, जिनमें बर्धमान-दुर्गापुर सीट भी शामिल है. ऐसे में इस सीट पर चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़े बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों दिलीप घोष और कीर्ति आजाद को गले मिलते देखा गया.

Advertisement

मतदान केंद्र के बाहर दिलीप घोष और कीर्ति आजाद न सिर्फ एक दूसरे से गले मिले और हंसी-मजाक भी करते नजर आए. इस दौरान दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद से मजाक में कहा कि धूप में मत घूमो. गाड़ी में बैठ जाइए.

 

इस पर कीर्ति आजाद ने कहा कि हमको तो बचपन से आदत है, समर क्रिकेट खेलने की. उनका इतना कहते ही घोष तंज कसते हुए कहते हैं कि ये बचपन नहीं है न. इस पर कीर्ति आजाद कहते हैं कि हम तो अब भी जवान हैं.

बर्धमान-दुर्गापुर सीट का इतिहास

बर्धमान-दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान जिले की लोकसभा सीट है. ये सीट 2009 में बनी थी और ये अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 

इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में सीपीएम के प्रोफेसर एस. के सैदुल हक ने जीत हासिल की थी, उन्होंने कांग्रेस की नरगिस बेगम को हराया था. 2014 के चुनाव में सियासी समीकरण बदले और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की डॉक्टर ममताज संघमिता ने सीपीएम के एस के सैदुल हक को हराया और सांसद चुनी गईं थी.

Advertisement

2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. एसएस आहलूवालिया ने लगभग तीन हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 5.98 लाख वोट मिले थे, जबकि टीएमसी की ममताज संघमिता को 5.95 लाख वोट हासिल हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement