scorecardresearch
 

Dumka Chunav Parinam: JMM के नलिन सोरेन दर्ज की जीत, BJP के सीता सोरेन को 22 हजार वोटों से हराया

Dumka Election Result 2024: JMM के नलिन सोरेन ने  BJP के सीता सोरेन को 22 हजार 527 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. इसको लोकर दुमका में झामुमो समर्थक जीत पर खुशियां मना रहें हैं. वहीं, BJP के सीता सोरेन को 5 लाख 24 हजार 843 वोंट मिलें और उन्हें  22 हजार 527 वोट से हार का समना करना पड़ा. 

Advertisement
X
दुमका में सीता सोरेन से जेएमएम का सीधा मुकाबला
दुमका में सीता सोरेन से जेएमएम का सीधा मुकाबला

Dumka Lok Sabha Election Result: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आज सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हुई है. झारखंड की हाई प्रोफाइल सीट दुमका पर सबकी नजर है जहां वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां जेएमएम से शिबू सोरेन के परिवार से बाहर का कोई प्रत्याशी खड़ा हुआ है. इस बार जेएमएम से शिबू सोरेन के खास माने जाने वाले नलिन सोरेन मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ शिबू सोरेन की बहू बागी होकर बीजेपी की तरफ से मुकाबला कर रही हैं. 

JMM के नलिन सोरेन ने  BJP के सीता सोरेन को 22 हजार 527 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. इसको लोकर दुमका में झामुमो समर्थक जीत पर खुशियां मना रहें हैं. वहीं, BJP के सीता सोरेन को 5 लाख 24 हजार 843 वोंट मिलें और उन्हें  22 हजार 527 वोट से हार का समना करना पड़ा. 

- नलिन सोरेन 21036 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े

 JMM के नलिन सोरेन 19 हजार 433 वोटों से आगे

 नलिन सोरेन 9672 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछड़े

 JMM के नलिन सोरेन 11028 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछे

Advertisement

-  नलिन सोरेन 7893 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े

 JMM के नलिन सोरेन 3729 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछे

नलिन सोरेन 7107 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े

- JMM के नलिन सोरेन 3443 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछे

सीता सोरेन ने 8700 वोटों की बनाई बढ़त, JMM के नलिन पिछड़े

सीता सोरेन 8000 वोटों से निकली आगे, JMM के नलिन पिछड़े

- दुमका में वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
 

सातवें चरण में 1 जून को हुई थी वोटिंग

सातवें चरण में एक जून को दुमका में मतदान हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement