Dumka Lok Sabha Election Result: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आज सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हुई है. झारखंड की हाई प्रोफाइल सीट दुमका पर सबकी नजर है जहां वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां जेएमएम से शिबू सोरेन के परिवार से बाहर का कोई प्रत्याशी खड़ा हुआ है. इस बार जेएमएम से शिबू सोरेन के खास माने जाने वाले नलिन सोरेन मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ शिबू सोरेन की बहू बागी होकर बीजेपी की तरफ से मुकाबला कर रही हैं.
JMM के नलिन सोरेन ने BJP के सीता सोरेन को 22 हजार 527 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. इसको लोकर दुमका में झामुमो समर्थक जीत पर खुशियां मना रहें हैं. वहीं, BJP के सीता सोरेन को 5 लाख 24 हजार 843 वोंट मिलें और उन्हें 22 हजार 527 वोट से हार का समना करना पड़ा.
- नलिन सोरेन 21036 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े
- JMM के नलिन सोरेन 19 हजार 433 वोटों से आगे
- नलिन सोरेन 9672 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछड़े
- JMM के नलिन सोरेन 11028 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछे
- नलिन सोरेन 7893 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े
- JMM के नलिन सोरेन 3729 वोटों से आगे, सीता सोरेन पिछे
- नलिन सोरेन 7107 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछड़े
- JMM के नलिन सोरेन 3443 वोटों की बनाई बढ़त, सीता सोरेन पिछे
- सीता सोरेन ने 8700 वोटों की बनाई बढ़त, JMM के नलिन पिछड़े
- सीता सोरेन 8000 वोटों से निकली आगे, JMM के नलिन पिछड़े
- दुमका में वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
सातवें चरण में 1 जून को हुई थी वोटिंग
सातवें चरण में एक जून को दुमका में मतदान हुआ था.