scorecardresearch
 

चुनाव जीतने की क्षमता ही क्राइटेरिया, हर सीट का विश्लेषण और वोट ट्रांसफर पर बात.... अमित शाह के आवास पर शिंदे-अजित पवार की मीटिंग की बड़ी बातें

बैठक के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना (UBT) के मुकाबले शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में हैं. मुंबई क्षेत्र की जिन सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) चुनाव लड़ रही है, वहां शिवसेना के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में होंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर शिंदे और अजित पवार की गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर शिंदे और अजित पवार की गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर फाइनल मुहर लगाने के लिए NDA के नेता मंथन कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसपी अध्यक्ष अजित पवार के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की. ये अहम बैठक देर रात करीब पौने एक बजे खत्म हुई. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में महायुति की सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में सीटवार विश्लेषण किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने सहयोगियों से कहा कि जीतने की क्षमता ही क्राइटेरिया है, लेकिन गठबंधन को एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर सुनिश्चित करना होगा, इसलिए सीटों का उचित वितरण होना चाहिए. 

Advertisement

बैठक के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना (UBT) के मुकाबले शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में हैं. मुंबई क्षेत्र की जिन सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) चुनाव लड़ रही है, वहां शिवसेना के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में होंगे. उन्होंने कहा कि ये भी संभावना है कि इन सभी सीटों पर शिवसेना के वोट बीजेपी या एनसीपी के उम्मीदवार को ट्रांसफर नहीं होंगे. अमित शाह ने उनसे कहा कि एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा. महायुति में एक-दूसरे को सीटें ट्रांसफर करने की संभावना पर भी चर्चा की गई.

400 पार के टारगेट को लेकर चल रही बीजेपी

दरअसल, बीजेपी '400 पार' के टारगेट को लेकर आगे बढ़ रही है. ऐसे में हर सीट जीतना पार्टी के लिए बेहद अहम हो जाता है. इसके लिए क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के हर पहलू पर मंथन किया जा रहा है. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर थे. उस वक्त भी उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ ही गठबंधन के नेताओं संग बैठक की थी. अमित शाह ने 5 मार्च को देर रात सह्याद्रि गेस्ट हाउस में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में ही सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई थी. पहले अमित शाह ने देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की. यह मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली. इसके बाद दोनों नेता सह्याद्रि गेस्ट हाउस से चले गए. फडणवीस और अजित पवार के जाने के बाद अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार के साथ करीब 45 मिनट तक चर्चा की थी. बताया गया कि इन दोनों मीटिंग्स में ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई थी, लेकिन सीटों पर फाइनल मुहर नहीं लगी थी

Advertisement

सीट शेयरिंग का ये होग फॉर्मूला!

प्राथमिक विश्लेषण में बीजेपी के 28 से 30 सीटों पर, शिवसेना के 10 से 12 सीटों पर, एनसीपी के 6 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. बता दें कि 11 तारीख को बीजेपी सीईसी की बैठक होगी, इससे पहले दिल्ली में अमित शाह, एकनाथ शिंदे, फडणवीस, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, नड्डा की एक दौर की बैठक और होगी. ये बैठक भी 11 तारीख को होगी.

पिछले चुनाव में क्या थे चुनावी परिणाम?

बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जिन 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 23 पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके तत्कालीन गठबंधन सहयोगी अविभाजित शिवसेना ने जिन 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. अविभाजित एनसीपी की बात करें तो पिछले चुनाव में एनसीपी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार जीतने में सफल रही थी. महाराष्ट्र में 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाने वाली शिवसेना 2022 में विभाजित हो गई थी, दरअसल, पार्टी के अधिकांश सांसद और विधायक एकनाथ शिंदे के साथ चले गए और बाद में शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से सीएम पद की शपथ ली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement