scorecardresearch
 

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: देश के पहले चुनाव में डाला था वोट, गांधी-नेहरू से भी रूबरू हुए... इस बार के इलेक्शन पर क्या बोले 100 साल के हो चुके बुजुर्ग

यूपी के गोंडा में 100 साल से ज्यादा उम्र के 606 मतदाता (प्राउड वोटर) हैं. इनके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. यहां कई ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने देश के पहले चुनाव में भी मतदान किया था. इस चुनाव में ये बुजुर्ग अगर अपना होम वोटिंग का ऑप्शन नहीं ऑप्ट करते हैं तो उनके बूथ पर आने के लिए ई-रिक्शे का इंतजाम किया जाएगा.

Advertisement
X
100 साल के हो चुके हैं बुजुर्ग मतदाता.
100 साल के हो चुके हैं बुजुर्ग मतदाता.

UP News: गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली राजपति की उम्र 104 साल हो चुकी है. उनकी याददाश्त अब उतनी मजबूत नहीं है. उन्होंने बात करते हुए बमुश्किल कहा कि जब-जब वोट पड़े हैं, हमने डाले हैं. इस बार भी वोट डालेंगे. दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में गोंडा में जहां 45 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, वहीं 606 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने उम्र का शतक पार कर लिया है. इनके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रबंध किए हैं.

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में 6 सौ से अधिक प्राउड वोटर हैं, जिनकी वोटिंग के लिए बूथों पर लगी लाइनों में एनएसएस के वालेंटियर उनकी हेल्प करेंगे. जिले में खासकर जो 100 प्लस के वोटर हैं, वह अगर अपना होम वोटिंग का ऑप्शन नहीं ऑप्ट करते हैं तो उनके बूथ पर आने के लिए उद्यमियों के माध्यम से ई रिक्शे का इंतजाम किया जा रहा है.

यहां देखें Video

बहरहाल यह बहुत ही सुखद है कि जिन मतदाताओं ने देश में हुए पहले चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया था, वह साल 2024 के लोकतंत्र के इस महोत्सव में भी अपना वोट डालकर जनप्रतिनिधियो को चुनेंगे. हालांकि अब इनमें से कई मतदाता आशक्त, लाचार होकर डीप डिमेंशिया का शिकार हो चुके हैं. अपनी याददाश्त खो चुके हैं. बोलने व सुनने में असमर्थ हैं. इस अवस्था में उनको समझ में कुछ भी नहीं आता. इसके बावजूद गोंडा जिले के यह 606 बुजुर्ग मतदाता चुनाव आयोग के प्राउड वोटर हैंस जिन्होंने महात्मा गांधी को रूबरू देखा है.

Advertisement

'बंटवारे के समय जब हुआ था खूनखराबा, तब देखा था महात्मा गांधी को'

गोंडा सदर विधानसभा के शिवा बख्तावर गांव के पूरे हटईं पुरवा की करमा देवी 101 साल की हैं. वे अब डंडे के सहारे गांव में टहलती हैं. हालांकि अब इनको ज्यादा कुछ याद नहीं है, लेकिन अभी भी ठसक वही है. करमा देवी का कहना है कि हमने सबका भला किया है. हमें केवल 2 जून का खाना और धोती ही चाहिए और कुछ नहीं. जब जब वोट पड़ा है तो वोट डाला है. इस बार भी वोट डालेंगे. राम मंदिर बनने से खुश करमा देवी का कहना है कि बंटवारे के समय जब खून खराबा हुआ था, तब महात्मा गांधी को आमने सामने से देखा था.

यह भी पढ़ें: देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अभिजीत दास, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट

गोंडा के मेहनौन विधानसभा के खरगूपुर के नौशहरा की रहने वाली राजपति की उम्र 101 साल है. उन्हें कुछ भी याद नहीं है. बमुश्किल इनके बेटे ने इनको कुर्सी पर बैठाया. झुकी कमर के सहारे चलने वाली राजपति ने बताया कि वे वोट डालेंगी. पहले तो प्रत्याशी गांव में आते थे, लेकिन अब कोई नहीं आता.

Advertisement

गोंडा में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण 20 मई को होना है. यहां 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा जिले में जहां 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 18 हजार से ज्यादा है. वहीं 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 595 है और 120 साल के ऊपर के वोटरों की संख्या 11 है, जो चौंकाता है.

100 साल से अधिक उम्र के कितने मतदाता

मेहनौन में 28 पुरुष और 47 महिला मतदाता हैं. गोंडा में 32 पुरुष व 61 महिला वोटर हैं. कटरा बाजार में 28 पुरुष व 51 महिलाएं हैं. करनैलगंज में 31 पुरुष, 57 महिलाएं हैं. तरबगंज में 26 पुरुष, 52 महिलाएं हैं. मनकापुर में 23 पुरुष व 41 महिलाएं हैं. गौरा में 50 पुरुष व 68 महिलाएं हैं.

120 साल से अधिक उम्र के वोटर

मेहनौन में 4 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. गोंड़ा में 1 पुरुष है. तरबगंज में 1 पुरुष व 2 महिलाएं हैं. यहां कुल मतदाता 11 हैं, जिनकी उम्र 120 साल से अधिक बताई जा रही है.

शेष विधानसभाओं में कोई भी 120 साल का वोटर नहीं है. गोंडा व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र हैं. 101 साल की करमा देवी ने पूछा गया कि कितनी उम्र हो गई है तो उन्होंने बताया कि सौ साल से ज्यादा उम्र है. पहली बार वोट कब दिया था? सवाल के जवाब में करमा देवी ने कहा कि बच्चा अब ये कुछ नहीं बता पाऊंगी. अब हमारा दिमाग उतना नहीं है. क्या गांधी जी को देखा था? करमा देवी ने कहा कि हां, गांधी जी को देखा था. जवाहर लाल नेहरू को भी देखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर AAP ने बनाया नया प्लान, BJP को घेरने के लिए पार्टी कल से करेगी ये काम

इसी के साथ करमा देवी कहती हैं कि अब उतना दिमाग नहीं है. अब हम बहुत पुरनिया हैं. आंखिन से कमजोर हूं, हां वोट बराबर देते हैं. देखो भाई, चार जने कहते हैं इनको दो तो हमारा कौन अख्तियार है. पहले जब वोट डालती थी, तब आसानी थी. आज का माहौल ठीक है. कई बार हम अयोध्या गए हैं. हमें दो कौर भोजन और दो धोती बस और कुछ नहीं चाहिए. हम लालच नहीं करते हैं, क्या करेंगे. चार दिन की जिंदगी. वोट डालेंगे, 4 लोगों को और लेकर जाएंगे.

101 साल की बुजुर्ग मतदाता राजपति से पूछा कि कितने साल की हैं तो उन्होंने कहा कि अरे होंगे सवा सौ साल. पहली बार वोट कब डाला था, पूछने पर कहा- अब यह सुध नहीं है. इस बार वोट डालने जाएंगी तो कहती हैं- हां जाएंगे. क्या गांधी जी को देखा था तो बोलीं हां गांधी जी को देखा रहा.

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि हमारे यहां प्राउड वोटर्स के रूप में हंड्रेड प्लस में भी 600 से ऊपर संख्या में वोटर्स हैं. अगर मैं बात करूं 85+ ग्रुप में वोटर्स की तो वह संख्या 18000 प्लस है. युवा मतदाताओं की संख्या बहुतायत में है. 45000 यंग वोटर्स फर्स्ट टाइम वोट करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement