scorecardresearch
 

इलेक्शन कमीशन ने चंद्रबाबू नायडू को जारी किया नोटिस, सीएम जगन मोहन रेड्डी पर की थी विवादित टिप्पणी

चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए चंद्रबाबू नायडू को नोटिस जारी किया है. आयोग द्वारा जारी इस नोटिस पर टीडीपी नेता को 48 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देना होगा.

Advertisement
X
इलेक्शन कमीशन ने चंद्रबाबू नायडू को जारी किया नोटिस. (फाइल फोटो)
इलेक्शन कमीशन ने चंद्रबाबू नायडू को जारी किया नोटिस. (फाइल फोटो)

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता नारा चंद्रबाबू नायडू को नोटिस जारी किया है. उन्हें ये नोटिस युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के महासचिव लैला अप्पी रेड्डी  और एक अन्य व्यक्ति की शिकायत के बाद जारी किया गया था.

Advertisement

आयोग का कहना है कि चंद्रबाबू नायडू ने 31 मार्च, 2024 को अपने प्रचार रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किया है और इस नोटिस पर स्पष्टीकरण देने के लिए उन्हें 48 घंटे का वक्त दिया है.

दरअसल, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने येमिगनुर, मार्कपुरम और बापटला निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कथित तौर पर आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का जिक्र करते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इसी को लेकर अब उन्होंने नोटिस जारी किया गया है.

चुनाव आयोग ने YSRCP नेता द्वारा एक पेन ड्राइव में दिए गए भाषणों की समीक्षा की है और पाया कि उन्होंने प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Lok Sabha Election Date 2024: आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में चुनाव , 13 मई को वोटिंग

Advertisement

48 घंटे में देना होगा जवाब

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता वाई. एस के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP को 5 सीटें, पवन कल्याण की पार्टी को 3... अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू के बीच मैराथन मीटिंग में क्या बना फॉर्मूला?

चौथे चरण में होगी वोटिंग

बता दें कि 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के साथ में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव साथ-साथ होंगे. आंध्र प्रदेश के 13 जिलों की 25 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा विधानसभा की 175 सीटों पर भी वोटिंग होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement