लोकसभा चुनाव से पहले देश की एक बड़ी आबादी के वॉट्सएप पर केंद्र सरकार की तरफ से एक संदेश पहुंच रहा है. ये संदेश केंद्र सरकार के 'विकसित भारत' से जुड़ा हुआ है. अब चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस तरह के मैसेज वॉट्सएप पर तुरंत रोकने का निर्देश दिया है.
चुनाव आयोग ने इस निर्देश का पालन करते हुए मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है. दरअसल आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि लोकसभा चुनाव के ऐलान और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार अभी भी ये मैसेज वॉट्सएप पर भेज रही है.
इसके जवाब में केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को बाताय कि ये मैसेज देश में आचार संहिता लगने के बाद भेजे गए थे. हालांकि, संभव है कि कुछ लोगों को नेटवर्क दिक्कतों की वजह से देरी से ये संदेश देरी से मिला हो.
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग का ये फैसला समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा लिए गए फैसलों के अनुरूप है.
बता दें कि बीते हफ्ते चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा जबकि सातवें चरण के तहत एक जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती चार जून को होगी.