लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में बीजेपी का वोट शेयर बेतहाशा बढ़ सकता है. राज्य की 42 सीटों में पार्टी के 26-31 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि टीएमसी 11-14 सीटों पर सिमट सकती है. पार्टी की तरफ से डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे अभिषेक बनर्जी बीजेपी उम्मीदवार पर हावी होते नजर आ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर लोकसभा सीट का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व बहुत समृद्ध है. ऐतिहासिक रूप से, इस सीट पर कम्युनिस्टों और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा जाता था, जबकि 1967-2009 तक यह सीट कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ रहा. इसके बाद से यह सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में है और अभिषेक बनर्जी दो बार से यहां के सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कैसे हो गया 'खेला'? EXIT Poll के नतीजों से समझें कहां भारी पड़ती नजर आ रही BJP
स्टार उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले स्टार उम्मीदवारों में टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) से प्रतिकुर रहमान और बीजेपी से अभिजीत दास शामिल थे. मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच रहा है.
2019 चुनाव के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (AITC) के अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के नीलांजन रॉय को 320,000 से ज्यादा वोटों से हराया था, जिन्होंने 4.7 लाख वोट हासिल किए थे. अभिषेक बनर्जी ने तब 7.91 लाख वोट हासिल किए थे. इस सीट पर 17.19 लाख मतदाता हैं और 81.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. सीपीआई (एम) उम्मीदवार फुआद हलीम को 93,941 वोट (6.67%) मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रॉय को 19,828 वोट (1.41%) मिले थे.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में TMC पर भारी पड़ती नजर आ रही BJP?
2014 चुनाव के नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने 5.08 लाख से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने 71,298 वोटों के बहुमत के साथ यह सीट जीती थी. तब इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी उनके साथ मुकाबले में थी और पार्टी के उम्मीदवार 4.37 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. तब बीजेपी के उम्मीदवार रहे अभिजीत दास को दो लाख से कुछ ज्यादा वोट मिले थे और तीसरा स्थान हासिल किया था.