scorecardresearch
 

असम में NDA को मिल रही 9-11 सीटें... पूर्वोत्तर में कौन कहां मार रहा बाजी, देखिए Exit Poll

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातों चरणों की वोटिंग आज खत्म हो चुकी है. अब चार जून के दिन का इंतजार है, जब सभी की किस्मत का पिटारा खुलेगा और ये सामने आएगा कि जनता जनार्दन ने किसे स्पष्ट जनादेश दिया है, लेकिन इससे पहले देखिए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल और जानिए कि पूर्वेत्तर के राज्यो में क्या होने वाला है?

Advertisement
X
नॉर्थ ईस्ट का एग्जिट पोल आया सामने
नॉर्थ ईस्ट का एग्जिट पोल आया सामने

लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. सातों फेज की वोटिंग पूरी हो गई है. अब नतीजों का इंतजार है, जो कि 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले Exit Poll सामने आ गए हैं. नॉर्थईस्ट में अभी असम का एग्जिट पोल सामने आया है. यहां NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है.

Advertisement

असम में NDA को 9-11 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल की मानें तो, असम में NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. तो वहीं 38 फीसदी वोट शेयर इंडिया को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो NDA को असम में 9-11 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. 

एग्जिट पोल

इस एग्जिट पोल में देश के हर राज्य के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों पर भी खास नजर है, जिनमें मणिपुर, असम, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं.

ए

नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों पर ये है अनुमान
नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों की बात करें तो भाजपा को 4 कांग्रेस को 3, NPP को 1, NPF को 1, VPP को 1 सीट तो अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

एग्जिट पोल

पूर्वोत्तर में 25 लोकसभा सीटें
पूर्वोत्तर भारत में सेवन सिस्टर्स समेत कुल आठ राज्य हैं- मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम. पूर्वोत्तर के इन राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें इन सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए हैं..

Advertisement

एग्जिट पोल

 

पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश की दो, मेघालय की दो, सिक्किम, नगालैंड और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था.

एग्जिट पोल

पहले चरण में असम की पांच सीटों पर भी वोटिंग हुई थी. सूबे की पांच सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल और बाकी की चार सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई. मणिपुर और त्रिपुरा की दो सीटों पर पहले और दूसरे, दोनों चरणों में वोटिंग हुई थी.

एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

साल 2019 के नतीजे
पिछले नतीजों की बात करें तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 25 में से 19 लोकसभा सीटें जीती थीं. 400 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट लेकर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी ने पूर्वोत्तर में 22 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. बीजेपी की कोशिश पूर्वोत्तर की 25 में से अधिक से अधिक सीटें जीतने की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement