लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. सातों फेज की वोटिंग पूरी हो गई है. अब नतीजों का इंतजार है, जो कि 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले Exit Poll सामने आ गए हैं. नॉर्थईस्ट में अभी असम का एग्जिट पोल सामने आया है. यहां NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है.
असम में NDA को 9-11 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल की मानें तो, असम में NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. तो वहीं 38 फीसदी वोट शेयर इंडिया को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो NDA को असम में 9-11 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
इस एग्जिट पोल में देश के हर राज्य के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों पर भी खास नजर है, जिनमें मणिपुर, असम, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं.
नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों पर ये है अनुमान
नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों की बात करें तो भाजपा को 4 कांग्रेस को 3, NPP को 1, NPF को 1, VPP को 1 सीट तो अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
पूर्वोत्तर में 25 लोकसभा सीटें
पूर्वोत्तर भारत में सेवन सिस्टर्स समेत कुल आठ राज्य हैं- मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम. पूर्वोत्तर के इन राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें इन सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए हैं..
पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश की दो, मेघालय की दो, सिक्किम, नगालैंड और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था.
पहले चरण में असम की पांच सीटों पर भी वोटिंग हुई थी. सूबे की पांच सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल और बाकी की चार सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई. मणिपुर और त्रिपुरा की दो सीटों पर पहले और दूसरे, दोनों चरणों में वोटिंग हुई थी.
साल 2019 के नतीजे
पिछले नतीजों की बात करें तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 25 में से 19 लोकसभा सीटें जीती थीं. 400 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट लेकर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी ने पूर्वोत्तर में 22 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. बीजेपी की कोशिश पूर्वोत्तर की 25 में से अधिक से अधिक सीटें जीतने की है.