Ayodhya Result: देश की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली अयोध्या यानी फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में बीजेपी शुरू में पीछे चल रही थी. बीच में कुछ मतों से लल्लू सिंह आगे हुए. फिर अभी सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बढ़त बना ली है. बीजेपी कैंडिडेट लल्लू प्रसाद मतों का अंतर बढ़ता ही गया. आखिरकार सपा के अवधेश प्रसाद ने उन्हें 54567 मतों से हरा दिया.
2024 का जनादेश
फैजाबाद में पांचवें फेज में 20 मई को मतदान हुआ था. मैदान में कुल 13 उम्मीवार थे. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी और दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 499722 मतों से संतोष करना पड़ा.
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
2019 चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद लल्लू सिंह को दोबारा टिकट दिया था. सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से सपा के आनंद सेन थे और कांग्रेस के तरफ से निर्मल खत्री चुनावी दंगल में थे. फैजाबाद लोकसभा सीट पर 61.02% मतदान दर्ज किया गया था. इस चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह ने अपनी जीत कायम रखते हुए सपा के आनंद सेन यादव को हराया था.
भाजपा के लल्लू सिंह को 5,29,021 वोट मिले.
सपा के आनंद सेन यादव को 4,63,544 वोट मिले.
कांग्रेस के निर्मल खत्री को 53,386 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लल्लू सिंह ने जीत हासिल कर संसद में पहुंचने में कामयाब रहे. लल्लू सिंह ने सपा के मित्रसेन यादव को 2 लाख 82 हजार 775 वोटों से मात थी.
बीजेपी के लल्लू सिंह को 4,91,761 वोट मिले.
सपा के मित्रसेन यादव को 2,08,986 वोट मिले.
बसपा के जितेंद्र सिंह बब्लू को 1,41,827 वोट मिले.
कांग्रेस के निर्मल खत्री को 1,29,917 वोट मिले थे.