scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल के लिए फवाद चौधरी ने किया ट्वीट, दिल्ली के CM ने निकाल दी सारी होशियारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वोट डालने के बाद अपनी एक तस्वीर लगाते हुए एक्स पर पोस्ट की. उनके इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया. जिस पर सीएम केजरीवाल ने भी पलटवार किया.

Advertisement
X
फवाद चौधरी को सीएम केजरीवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब
फवाद चौधरी को सीएम केजरीवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान तहत आज दिल्ली की सातों सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग वोट डालने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाली तो तुरंत पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने इसे कोट करते हुए रिपोस्ट किया. सीएम केजरीवाल ने भी उन्हें तुरंत जवाब दिया.

Advertisement

दरअसल केजरीवाल ने वोट डालने के बाद लिखा, 'मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है. वो नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला. आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ.' जिसे रिपोस्ट करते हुए फवाद चौधरी ने लिखा, 'उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी.'

यह भी पढ़ें: 'फवाद चौधरी ने दबाव में की राहुल गांधी की तारीफ', बोले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

केजरीवाल का पलटवार

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तुरंत पलटवार करते हुए पोस्ट किया, 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को सँभालिये.'

Advertisement

फवाद चौधरी ने एक बार फिर से इस पोस्ट को रिपोस्ट किया और लिखा, 'सीएम साहब! वास्तव में चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन आशा है कि आप उग्रवाद के मुद्दे का जिक्र करेंगे, चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में, यह एक ऐसा मुद्दा है जो सभी लिए खतरनाक है, चाहे भारत हो या पाक हो. इसलिए हर किसी को चिंतित होना चाहिए... पाकिस्तान में स्थिति आदर्श से बहुत दूर है. लेकिन लोग जहां भी हों उन्हें बेहतर समाज के निर्माण का प्रयास करना चाहिए.'

केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने साधा निशाना

फवाद चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, 'मैंने आपको बताया है, न केवल राहुल गांधी बल्कि अरविंद केजरीवाल का भी पाकिस्तान में भारी समर्थन है.' यह पहली बार नहीं है जब फवाद चौधरी ने इस तरह का बयान दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी की विशेषता वाला एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'राहुल गांधी ऑन फायर.' इसे लेकर भी बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: फवाद चौधरी, शिरीन मजारी, असद उमर और अमीन असलम... संकट में इमरान, करीबी दे रहे 'जबरन तलाक' 

Live TV

Advertisement
Advertisement