मुलायम सिंह यादव के करीबी और एटा से दो बार सांसद रहे देवेन्द्र यादव ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया था जिस पर अब समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी पर हमला बोला है.
सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने देवेंद्र यादव के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का डर लोगों को भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहा है.
उन्होंने कहा, 'भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है, यह रणनीति हाल के दिनों में कई बार उजागर हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक ऐसा हो रहा है, यह लंबे समय तक नहीं चलेगा; इस डर की रणनीति के कारण बीजेपी इस बार कई सीटें खो देगी.'
भाटी ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, 'विपक्षी नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है; निजी कंपनियों को चुनावी बांड खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है; भाजपा राजनीति में इतना नीचे गिर गई है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को लगातार खतरा बना हुआ है.'
इससे पहले राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि ईडी की कार्रवाई की धमकी की वजह से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, चव्हाण ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.