scorecardresearch
 

Bihar: पप्पू यादव के खिलाफ FIR, पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

बिहार के पूर्णिया में पप्पू यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में एक कार्यकर्ता के घर बिना अनुमति पोस्टर लगाकर जनसभा करने का आरोप है. इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच की और आरोप को सही पाया. उसके बाद कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर पूर्णिया में  आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक समर्थक पर कस्बा थाने में मामला दर्ज किया गया है.पप्पू यादव पर कार्रवाई जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा किए जाने से जुड़े एक मामले में की गई है.

Advertisement

मामले के तूल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और जांच में फोटो और आरोप दोनों सही पाए गए. इसके बाद पप्पू यादव और उनके एक समर्थक पर कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कस्बा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के पास पप्पू चौरसिया नाम के समर्थक के आवास पर एक बड़े हॉल में जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ही चुनावी पोस्टर लगाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जनसभा किया है.

अधिकारियों की टीम ने की मामले की जांच
इसके बाद जिले के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कस्बा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल थी.

Advertisement

जनसभा की फोटो और वीडियो सही पाई गई 
अधिकारियों की टीम की जांच में जनसभा की फोटो और वीडियो की सही पाई गई. इसके बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक अन्य समर्थक पर कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बिना किसी परमिशन के पप्पू यादव ने कस्बा थाना क्षेत्र के वार्ड में आम जनसभा को संबोधित किया था. 

आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पप्पू यादव और एक समर्थक पर FIR
एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फुटेज की जांच कराई गई. जिसमें फुटेज सही पाया गया. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कस्बा थाने में पप्पू यादव और उनके एक कार्यकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement