Firozabad Loksabha Seat Result Updates: उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद और रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिर चुनावी मैदान में उतारा है. अक्षय यादव ने यहां 89312 वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने इस बार चंद्र सेन जादौन का टिकट काटकर ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया था जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
अक्षय यादव के पास इस सीट को वापस समाजवादी पार्टी के खाते में लाने की चुनौती थी, वहीं बीजेपी के पास जीत को बरकरार रखने की चुनौती थी..
Updates:
-फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव को 89312 वोटों से जीत
-फिरोजाबाद में 90 हजार वोटों से आगे चल रहे अक्षय यादव
- सपा प्रत्याशी और रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव पीछे चल रहे हैं.
-फिरोजाबाद से अक्षय यादव आगे चल रहे हैं.
-फिरोजाबाद से अक्षय यादव 42 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
2024 में कितनी वोटिंग हुई?
फिरोजाबाद सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 58.67 फीसदी लोगों ने वोट किया था. इस चर्चित सीट पर बीजेपी की ओर से विश्वदीप सिंह, सपा से अक्षय यादव, बीएसपी के चौधरी बशीर समेत सात उम्मीदवार मैदान में हैं.
2019 में बीजेपी ने मारी थी बाजी
2019 लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद सीट से भाजपा के चंद्र सेन जादौन ने जीत हासिल की थी, उन्हें 4,95,819 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव 4,67,038 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के शिवपाल सिंह यादव 91,869 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे. फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर 59.71 फीसदी मतदान हुआ था.