scorecardresearch
 

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर नामांकन का पहला दिन, 15 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इसी कड़ी में AAP राजधानी की 4 लोकसभा सीटें तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
X
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शुरू हुए नामांकन
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शुरू हुए नामांकन

राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. यहां नामांकन का दौर अब शुरू हो गया है. सोमवार को नामांकन के पहले ही दिन 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पहले दिन नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा. 

Advertisement

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर नामांकन के पहले दिन 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें से कोई भी नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार नहीं है. वहीं चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से पहले ही दिन सबसे अधिक नामांकन दर्ज किए गए, जहां पांच उम्मीदवार मैदान में उतरे.

मैदान में उतर सकते हैं और अधिक उम्मीदवार

पहले ही दिन 15 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया में सराहनीय भागीदारी को दिखाता है. आने वाले दिनों में और अधिक उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने की उम्मीद है.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इसी कड़ी में AAP राजधानी की 4 लोकसभा सीटें तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

Advertisement

'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार

कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट

बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से कमरजीत सेहरावत, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चांदोलिया को टिकट दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement