scorecardresearch
 

पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल BJP में शामिल, कुरुक्षेत्र से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी  के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का  धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'

Advertisement
X
नवीन जिंदल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
नवीन जिंदल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ ही देर बाद वह BJP में शामिल हो गए. नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है. नवीन जिंदल के भाजपा में जाने की अटकलें थीं, और रविवार शाम अपने इस्तीफे के तुरंत बाद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी  के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'

नवीन जिंदल ने रविवार शाम नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'आज मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है और मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि बीजेपी के साथ जुड़कर देश हित में योगदान दे सकूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना दिखाया है, उसे भी पूरा करने में योगदान दे सकूं. इसके लायक उन्होंने मुझे समझा, मुझे मौका दिया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व आभारी हूं. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने देश की सेवा कर सकूं.'

Advertisement

वहीं, हरियाणा के सिरसा के रनियां से निर्दलीय विधायक व हरियाणा सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने भी रविवार शाम को बीजेपी का दामन थाम लिया. रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा स्थित बीजेपी कार्यालय में अशोक तंवर और पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार जगदीश चोपड़ा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. इसके पहले से वो बीजेपी से लोकसभा चुनाव को लेकर हिसार से टिकट की डिमांड कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement