Gandhi Nagar Lok Sabha Result Updates: गुजरात की गांधीनगर सीट पर 35 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. इस सीट को भाजपा की बेहद सुरक्षित सीट मानी जाती है. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. इसके बाद 2019 में अमित शाह को भाजपा ने इस सीट से मैदान में उतारा था. अमित शाह यहां से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने बंपर जीत दर्ज की है.
अमित शाह ने 744716 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की है. इन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.
गांधीनगर सीट से अमित शाह 744716 वोट से आगे चल रहे हैं. ये इतिहास रचने के करीब पहुंच गए हैं.
गांधीनगर सीट पर अमित शाह 7.37 लाख वोट से आगे चल रहे हैं.
अमित शाह गांधीनगर सीट से बड़ी जीत हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं. यहां से अमित शाह ने 703359 वोटों की लीड दर्ज की है.
गांधीनगर सीट से अमित शाह ऐतिहासिक जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक ये 678549 वोट से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह ने 6.50 लाख वोटों की लीड हासिल की है.
गांधीनगर से अमित शाह 5 लाख वोट से आगे निकल चुके हैं. गुजरात के गांधीनगर से इन्होंने से शानदार बढ़त बनाई हुई है.
अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से 288470 वोट से आगे चल रहे हैं.
गांधीनगर से अमित शाह ने शानदार बढ़त हासिल कर ली है. अमित शाह 247086 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गांधीनगर से अमित शाह ने शानदार बढ़त हासिल कर ली है. अमित शाह 125613 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह 96452 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के गांधीनगर सीट से 80000 वोटों से अमित शाह आगे चल रहे हैं.
अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से 35,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले शनिवार को एग्जिट पोल जारी हुआ. इस चुनाव में कई सीटों पर सभी की नजर टिकी हुई है. इन्हीं में से एक हॉट सीट गुजरात की गांधीनगर भी है, जहां से अमित शाह दूसरी बार मैदान में हैं. गांधीनगर सीट से 2019 में अमित शाह 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की अlडवाणी का रिकॉर्ड (4.83 लाख वोट) तोड़ा था. क्या इस बार अमित शाह अपना पूराना रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?