लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले गौरव वल्लभ भी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पहुंच गए हैं जहां वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. आज ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.'
गौरव वल्लभ के अलावा आरजेडी से विधान पार्षद उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल होंगे. उपेन्द्र प्रसाद 2019 लोकसभा चुनाव औरंगाबाद प्रत्याशी थे. इतना ही नहीं बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा भी आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: विजेंदर सिंह और गौरव वल्लभ का मोहभंग, निरुपम पर एक्शन... कांग्रेस ने 24 घंटे में गंवाए तीन बड़े चेहरे
कौन हैं गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो 2019 में उन्होंने पहली बार झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव लड़ा था. वल्लभ को 18 हजार से अधिक वोट मिले और वह तत्कालीन सीएम रघुबर दास और सरयू रॉय के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद 2023 में उन्होंने राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उदयपुर से चुनाव लड़ा. गौरव वल्लभ यहां बीजेपी के ताराचंद जैन से 32 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे.
पेशे से CA और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रहे
गौरव वल्लभ को अर्थशास्त्र के अच्छे जानकार के तौर पर जाना जाता है. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उनका एक डिबेट वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं.
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा से ट्रिलियन के जीरो गिनवाने वाले गौरव वल्लभ का कैसे हुआ कांग्रेस से मोहभंग?