scorecardresearch
 

Election Result 2024: नोएडा से BJP प्रत्याशी महेश शर्मा 5 लाख के अंतर से विजयी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग भी जीते

Ghaziabad Gautam Buddha Nagar Result: यूपी के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर ) से बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं. वहीं गाजियाबाद में भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. महेश वर्मा ने नोएडा में सबसे ज्यादा 5 लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्ग साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के मार्जिन से विजयी हुए.

Advertisement
X
गौतम बुद्ध नगर चुनाव परिणाम
गौतम बुद्ध नगर चुनाव परिणाम

Ghaziabad Gautam Buddha Nagar Result : गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने 559472 मतों से जीत दर्ज की है. उन्हें 857829 वोट प्राप्त हुए और अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह नागर को 559472 वोटों से हराया.  वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्ग 854170 मतों के साथ 336965 वोटों के अंतर से कांग्रेस की डॉली शर्मा  को मात दी. 

Advertisement

दोनों सीटों का वोटिंग प्रतिशत 
गाजियबाद में इस बार 2024 में 49.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत कम है. 2019 में यहां 56.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं गौतम बुद्ध नगर में भी इस बार कम वोटिंग हुई है. यहां इस बार सिर्फ 53.21 प्रतिशत वोट पड़े जो पिचळे साल की तुलना में 7 प्रतिशत कम हैं. 2019 में यहां का वोटिंग प्रतिशत 60.39 था.


2019 का परिणाम

गाजियाबाद - 2019 के लोकसभा चुनाव में इस हॉट सीट से भाजपा के दुबारा उम्मीदवार बनाए गए जनरल वीके सिंह ने 9,44,503 वोट पाकर करीब 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से एक बड़ी जीत हासिल की थी. जबकि समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल 4,43,003 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस की डॉली शर्मा 1,11,944 वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर रही थी.

Advertisement

गौतम बुद्ध नगर - भारतीय जनता पार्टी के महेश शर्मा ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीते थे. उन्होंने बसपा के सतवीर नागर को लगभग चार लाख वोटों से मात दी थी. डॉ. महेश शर्मा को  कुल वोट 8,30,812, 59.64% सतवीर नागर बसपा को कुल वोट 4,93,890, 35.46%  और डॉ. अरविन्द कुमार सिंह कांग्रेस को कुल वोट 42,077, 3.02% आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement