scorecardresearch
 

Ghosi Election Result: घोसी में राजभर के बेटे को मिली शिकस्त, सपा के राजीव राय 1.62 लाख वोट से जीते

Ghosi Lok Sabha Election Result: इस सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 503131 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभासपा के अरविंद राजभर को 340188 मत प्राप्त हुए. इस तरह राजीव राय ने 162943 वोटों से विजय हासिल की.

Advertisement
X
घोसी में अरविंद राजभर और राजीव राय के बीच टक्कर
घोसी में अरविंद राजभर और राजीव राय के बीच टक्कर

यूपी की घोसी (Ghosi Lok Sabha Seat) लोकसभा सीट पर सातवें चरण यानी 1 जून को वोट डाले गए. यहां कुल 55% मतदान हुआ. घोसी सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) को दी है. इस सीट पर योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर SBSP के टिकट पर मैदान में थे. वहीं, सपा और कांग्रेस के 'इंडिया' गठबंधन से राजीव राय ताल ठोंक रहे थे. जबकि, बसपा ने बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया. 

Advertisement

घोसी का रिजल्ट

घोसी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 503131 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभासपा के अरविंद राजभर को 340188 मत प्राप्त हुए. इस तरह राजीव राय ने 162943 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के बालकृष्ण चौहान रहे, जिन्हें 209404 वोट हासिल हुए. 

2019 चुनाव के नतीजे
 
साल 2019 आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार अतुल राय ने बीजेपी उम्मीदवार हरिनायराण राजभर को 1.22 लाख वोटों से हराया था. BSP उम्मीदवार अतुल राय को 5.73 लाख वोट मिले थे. जबकि, बीजेपी उम्मीदवार को 4.51 लाख वोट हासिल हुए थे. वहीं, कांग्रेस के बालकृष्ण चौहान को 23 हजार वोट मिले थे. सीपीआई ने इस सीट पर अतुल कुमार अंजान को उतारा था. उनको महज 14 हजार वोट मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement