लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बिहार, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
बिहार के पांचवी लिस्ट में इन लोगों का नाम है. पूर्वी चंपारण से श्री राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जयसवाल, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से आर. के. सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम (SC) से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा - विवेक कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं.
यहां देखें लिस्ट-:
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गजों का लोकसभा चुनाव से पत्ता काट दिया है. इस बार बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का टिकट कट चुका है. अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को मौका दिया गया है. इधर, सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कटा, इनके बदले शिवेश राम उम्मीदवार घोषित किये गए हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से भी अजय निषाद का टिकट काट दिया गया और राज भूषण निषाद को टिकट दिया गया.
बीजेपी ने बिहार में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये
इस सूची के साथ ही बिहार में बीजेपी के कोटे के सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. इससे पहले रविवार की सुबह जेडीयू ने भी अपने 16 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. 17 उम्मीदवारों की सूची में बक्सर, सासाराम और मुजफ्फरपुर को छोड़कर बाकी जगहों पर बीजेपी ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है.