Election Result: यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया तीनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है. गोरखपुर सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार रविकिशन शुक्ला ने 103526 वोटों के अंतर से सपा की काजल निषाद को हराया है. वहीं देवरिया से बीजेपी के शशांक मणि ने भी जीत दर्ज कर ली है. कुशीनगर से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे भी जीत गए हैं.
लाइव अपडेट
गोरखपुर से रवि किशन की जीत
बीजेपी के रवि किशन को गोरखपुर में 585834 वोट मिले. उन्होंने 103526 वोटों के अंतर से सपा की काजल निषाद को हराया. रवि किशन शुरू से बढ़त बनाए रखे. वहीं काजल निषाद को कुल 482308 मिले.
देवरिया से शंशांक मणि जीते
देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि ने 504541 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को 34842 वोटों से हराया. वहीं अखिलेश प्रताप को चुनाव में 469699 मत प्राप्त हुए.
कुशीनगर
516345 वोट लाकर विजय कुमार दुबे ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के अजय प्रताप सिंह को 81790 वोटों से हराया.
लोकसभा चुनाव 2019 का जनादेश
गोरखपुर - 2019 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से बीजेपी अभिनेता रवि किशन (रवीन्द्र शुक्ला) ने जीत दर्ज की, उन्हें 7,17,122 वोट मिले थे. वहीं सपा के राम निषाद को 4,15,458 वोट मिले थे और कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी को महज 22,972 वोट ही मिल पाए.
कुशीनगर - 2019 लोकसभा चुनाव में भी कुशीनगर से बाजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के विजय दुबे को 5,97,039 वोट प्राप्त हुए थे. तो वहीं सपा के उम्मीदवार नथुनी प्रसाद कुशवाहा 2,59,479 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के उम्मीदवार आरपीएन सिंह 1,46,151 वोटों के साथ सीतरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में मात्र 57 फीसदी लोगों ने वोटिंग की.
देवरिया - 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी ने जीत हासिल की, उन्हें 5,80,644 मिले. वहीं बसपा के बिनोद कुमार जयसवाल को 3,30,713 वोट मिले और कांग्रेस के नियाज अहमद खान को महज 51,056 वोट मिले थे.