scorecardresearch
 

BJP को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बनाई मजबूत टीम! गुजरात को तीन जोन में बांटा, ऐसी है तैयारी

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस 24 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार रही है. इनमें से अब तक कांग्रेस ने 17 सीटों पर कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए हैं. बाकी 7 उम्मीदवारों के नामों का इंतजार हो रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात कांग्रेस राज्य के तीन जोन में मीडिया सेंटर शुरू करेगी. मीडिया सेंटर के माध्यम से कांग्रेस गुजरात की तमाम 26 लोकसभा सीटों पर नजर रखेगी. कांग्रेस ने गुजरात के 4 जोन में विभागीय प्रवक्ता समेत गुजरात की तमाम 26 लोकसभा सीटों के लिए मीडिया को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी है.

Advertisement

बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बनाई टीम

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस इस बार गुजरात में अपने मजबूत नेताओं को मैदान में उतार रही है तो तमाम लोकसभा सीटों पर नजर रखने के लिए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने दक्षिण गुजरात मीडिया सेंटर के इंचार्ज के तौर पर नैषद देसाई को जिम्मेदारी सौंपी है. सौराष्ट्र के मीडिया सेंटर के इंचार्ज की जिम्मेदारी डो. निदत बारोट और नरेंद्र रावत को मध्य गुजरात में मीडिया सेंटर की जिमेदारी सौंपी गई है.

कांग्रेस ने घोषित किए 17 उम्मीदवार

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते रहे वैसे-वैसे कई कांग्रेसी नेताओं ने गुजरात कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. कांग्रेस के 4 विधायक, कई पूर्व सांसद समेत पार्षदों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस 24 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार रही है. इनमें से अब तक कांग्रेस ने 17 सीटों पर कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए हैं. बाकी 7 उम्मीदवारों के नामों का इंतजार हो रहा है, जो बहुत जल्द आने की उम्मीद है.

Advertisement

ये हैं गुजरात में कांग्रेस के 17 कैंडिडेट : 

1). कच्छ - नीतीश लालन

2). बनासकांठा - गेनीबेन ठाकोर

3). पोरबंदर - ललित वसोया

4). अहमदाबाद पश्चिम - भरत मकवाना

5). बारडोली - सिद्धार्थ चौधरी

6). वलसाड - अनंत पटेल

7). गांधीनगर - सोनलबेन पटेल

8). छोटा उदेपुर - सुखराम राठवा

9). साबरकांठा - डॉ.तुषार चौधरी

10). आणंद - अमित चावडा

11). पाटन - चंदनजी ठाकोर

12). अमरेली - जेनिबेन ठुम्मर

13). खेडा - कालूसिंह डाभी

14). सूरत - नीलेश कुंभाणी

15). पंचमहाल - गुलाब सिंह चौहान

16). दाहोद - प्रभाबेन तावियाड

17). जामनगर - जे पी मारवीया

Live TV

Advertisement
Advertisement