scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: गुजरात में 56.98 फीसदी मतदान, 25 सीटों पर हुई थी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2024, 11:38 PM IST

Gujarat Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. यहां सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया है. बीजेपी ने मुकेश दलाल ने वोटिंग से पहले ही जीत हासिल कर ली है. मंगलवार को 25 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 56.98% मतदान हुआ.

गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी

लोकसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ. गुजरात समेत 11 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इसी के साथ गुजरात समेत 19 राज्यों में चुनाव खत्म हो गया. गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह और राजकोट में परषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से मनसुख मांडविया जैसे दिग्गजों की सांख दांव पर है.

चुनाव आयोग ने 25 सीटों पर हुए मतदान के बारे प्रतिशत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात 8 बजे तक राज्य में 56.98% वोटिंग हुई.

बता दें कि गुजरात की 25 सीटों पर मतदान हुआ. एक सीट सूरत पर बीजेपी पहले ही कब्जा कर चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज होने और अन्य कैंडिडेट के नॉमिनेशन वापस लेने से बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. गुजरात के लिए तीसरा चरण इसलिए खास है, क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी वोटर्स ने मतदान किया.

11:34 PM (9 महीने पहले)

गुजरात में कुल 56.98% वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई. यहां रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, 56.98% मतदान हुआ.

असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%

2:41 PM (9 महीने पहले)

ऐसे करें चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत

Posted by :- Nitin

चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
 

 

2:37 PM (9 महीने पहले)

अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाएं?

Posted by :- Nitin

चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनाव में मतदाताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान रखते हुए कई नई सुविधाएं शुरू की है. अब आप अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगा सकते हैं.

 

2:11 PM (9 महीने पहले)

गुजरात: दिव्यांग मतदाता ने पैर से किया मतदान

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच उत्साह नजर आ रहा है. अब गुजरात के नडियाद में दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया है. 

 

Advertisement
2:03 PM (9 महीने पहले)

क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?

Posted by :- Nitin

क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?
 

 

1:51 PM (9 महीने पहले)

गुजरात में एक बजे तक 37% मतदान

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 37.83% वोटिंग हो चुकी है. 

12:22 PM (9 महीने पहले)

लोकसभा-राज्यसभा का क्या रोल है? फर्क पहचानिए

Posted by :- Nitin

लोकसभा और राज्यसभा का क्या है रोल.

 

12:17 PM (9 महीने पहले)

गुजरात में 11 बजे तक 24.35% वोटिंग

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.35 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 

12:09 PM (9 महीने पहले)

चुनावी स्याही कई दिनों तक क्यों नहीं छूटती? जानिए वजह

Posted by :- Nitin

मतदान के दौरान मतदाताओं को लगाई जाने वाली स्याही कई दिनों तक उंगली पर लगी रहती है. जानिए किस वजह से ये स्याही छूटती नहीं है.

 

 

Advertisement
12:05 PM (9 महीने पहले)

मुमताज पटेल ने भरूच में डाला वोट

Posted by :- Nitin

कांग्रेस नेता और अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

11:55 AM (9 महीने पहले)

जूनागढ़ में सिद्दी समाज के लिए बनाया गया है खास मतदान बूथ

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. जूनागढ़ लोकसभा क्षेत्र के जंबूर गांव में रहने वाले सिद्दी समाज के मतदाताओं के लिए खास रूप से मतदान बूथ बनाया गया. वहीं, सिद्दी समाज के लोगों अपना परंपरागत नृत्य धमाल करते हुए मतदान करने पहुंचे. बता दें कि जंबूर गांव में करीब 5 हजार से ज्यादा आबादी है और 15 सौ मतदाता हैं.

11:47 AM (9 महीने पहले)

PM मोदी ने मतदान के बाद दिव्यांग लड़के से की बात

Posted by :- Nitin

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग लड़के से भी बातचीत की. पीएम ने लड़के से उसका हालचाल पूछा और कहा कि सब ठीक होगा. साथ ही पीएम ने मतदान के बाद कक्षा 10 में पढ़ने वाली बच्ची सिया और मेशवा से मिले. पीएम ने बच्चियों के स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं, पीएम के द्वारा ऑटोग्राफ देने के बाद बच्चियों ने कहा कि, हम बयां नहीं कर पा रहे हैं. वो हमारे लिए काफी गर्भ से भरा पल था.

10:00 AM (9 महीने पहले)

अमित शाह ने लोगों की मतदान करने की अपील, बोले- 'ऐसी पार्टी चुनें...'

Posted by :- Nitin

अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में अच्छी संख्या में भाग लें.  सुरक्षित और प्रगतिशील देश के लिए...ऐसी पार्टी चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करे और गरीबी दूर करे. एक ऐसी पार्टी जो आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाना चाहती है. गुजरात में  ढाई घंटे में लगभग 20% मतदान हो चुका है. गुजरात में चारों ओर उत्साहपूर्ण मतदान हो रहा है. मुझे विश्वास है कि गुजरात के मतदाता एक स्थिर सरकार चुनेंगे. मैं आज सभी नागरिकों को इस दिन की बधाई देता हूं.

9:43 AM (9 महीने पहले)

गुजरात में 9 बजे तक 9.83% वोटिंग

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है. अब चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक 25 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. दो घंटे के अंदर गुजरात की 25 सीटों पर 9.83% वोटिंग हो चुकी है.

Advertisement
9:28 AM (9 महीने पहले)

मतदान करने पहुंची 90 साल की बुजुर्ग महिला से अमित शाह की बातचीत

Posted by :- Nitin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंची 90 वर्षीय महिला से बातचीत की और उनके साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई है. 

9:09 AM (9 महीने पहले)

अमित शाह ने अपने परिवार संग डाला वोट

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया.

8:46 AM (9 महीने पहले)

'क्षत्रिय समाज आहत है, लेकिन देश की खातिर...', बोले गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी

Posted by :- Nitin

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. गुजरात में लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. गुजरात के लोगों ने 2014, 2019 में बीजेपी को वोट दिया और इस बार फिर वे हम पर भरोसा दिखाएंगे. गुजरात की जनता को मोदी जी पर पूरा भरोसा है. ये पीएम मोदी जी की हैट्रिक होगी. और अब की बार 400 पार कोई और मुद्दा नहीं है, सिर्फ विकास ही मुद्दा है. जनता जानती है कि पिछले 10 साल में क्या विकास हुआ. क्षत्रिय समाज आहत है मैं समझता हूं, लेकिन देश प्रेम और राष्ट्रवाद के लिए वे कमल का बटन दबाएंगे. इंडिया ब्लॉक और गांधी परिवार, सब कुछ अपने हित के लिए करते हैं और इस स्वार्थी स्वभाव के लोग सच्चाई जानते हैं.
 

8:06 AM (9 महीने पहले)

आनंदीबेन पटेल ने किया मतदान

Posted by :- Udit Narayan

गुजरात की पूर्व सीएम और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मतदान करने पहुंचीं. उन्होंने अहमदाबाद के शीलज स्थित अनुपम प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. इसी मतदान केंद्र पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी वोट करने पहुंचेंगे.

7:58 AM (9 महीने पहले)

पीएम मोदी ने ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की

Posted by :- Udit Narayan

अहमदाबाद में वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा, आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं देशवासियों को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में मतदान का एक अलग महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. अभी तीन सप्ताह और चुनावी अभियान चलेगा. मैं गुजरात में मतदाता होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं. मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं. अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है. मैं गुजरात और देश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

 

Advertisement
7:53 AM (9 महीने पहले)

वोटिंग के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले और लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने वहां समर्थकों का अभिवादन किया और लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लंबी लाइनें लगी देखी गई.

 

7:47 AM (9 महीने पहले)

पीएम मोदी ने वोट डाला

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया है. इससे पहले वे सड़क पर निकले और वहां लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने बूथ के बाहर खड़ी एक बच्ची से भी मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

7:38 AM (9 महीने पहले)

अहमदाबाद में मतदाताओं की लंबी कतारें

Posted by :- Udit Narayan

अहमदाबाद के शिलाज प्राथमिक शाला में वोटरों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लग गई हैं. वोटर अपना वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों पार्टियां इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं.

7:34 AM (9 महीने पहले)

बीजेपी को पुराने प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने गृह राज्य में साल 2014 और 2019 के प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराने की उम्मीद है. दोनों ही चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में क्लीन स्वीप किया था. पीएम मोदी और शाह दोनों ही गांधीनगर सीट के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद शहर में मतदान करेंगे. पीएम मोदी रानीप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल के एक बूथ पर मतदान करेंगे. जबकि शाह नारानपुरा उप-क्षेत्रीय कार्यालय में वोट डालेंगे. 

7:30 AM (9 महीने पहले)

भरूच सीट पर बीजेपी-AAP में मुकाबला

Posted by :- Udit Narayan

आदिवासी बहुल भरूच सीट पर बीजेपी का इंडिया ब्लॉक से मुकाबला है. यह सीट कांग्रेस ने AAP को दी है. यहां AAP ने डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मनसुख वसावा से है, जो 1999 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. वसावा ने 2019 में 3.3 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. भरूच सीट कभी कांग्रेस नेता दिवंगत अहमद पटेल के पास थी. उन्होंने पहली बार 1977 में चुनाव जीता था और 1980 और 1984 में जीत हासिल की. वे 1989 तक संसद में भरूच का प्रतिनिधित्व करते रहे.

Advertisement
7:13 AM (9 महीने पहले)

अमित शाह पोलिंग बूथ पर पहुंचे

Posted by :- Udit Narayan

गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में पोलिंथ बूथ पर पहुंच गए हैं. वे यहां मतदान करेंगे. शाह ने यहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी वोट डालने पहुंचेंगे.

7:11 AM (9 महीने पहले)

पीएम मोदी आज अहमदाबाद में वोट डालेंगे

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में मतदान करेंगे. PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

Advertisement
Advertisement