scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Lok Sabha Results Updates: गुजरात में भाजपा की 25 सीटों पर जीत, कांग्रेेस ने एक सीट जीतकर रोका 'क्लीन स्वीप'

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जून 2024, 11:12 PM IST

Gujarat Lok Sabha Results Live Updates: भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ा जनादेश मिला है. बीजेपी ने गुजरात में 25 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 25 सीटों में एक सीट सूरत पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी थी. हालांकि, कांग्रेस ने भी एक सीट जीतकर बीजेपी का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है.

Gujarat Loksabha Result Gujarat Loksabha Result

Gujarat Lok Sabha Election Results Updates: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने गुजरात की 25 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक ही सीट आई है. हालांकि, साल 2019 में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था लेकिन इस बार भाजपा का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है. गुजरात की गांधीनगर से अमित शाह समेत कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की है. 

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. 7 मई को तीसरे चरण में यहां की 25 सीटों पर वोटिंग हुई थी. सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि विपक्षी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस बार ‘इंडिया गठबंधन’ के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. भरूच और भावनगर की सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए , बाकी 23 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. 

2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. गुजरात में बीजेपी ने 2014 में भी लोकसभा की सभी 26 सीटें जीती थीं.

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें..

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

8:50 PM (9 महीने पहले)

वलसाड सीट पर भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की वलसाड सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धवल पटेल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनंत कुमार को 2 लाख 10 हजार 704 वोटों से शिकस्त दी है.

8:48 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की वडोदरा सीट पर बीजेपी की धमाकेदार जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की वडोदरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. हेमांग जोशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 5 लाख 82 हजार 126 वोटों से हरा दिया है. 

8:46 PM (9 महीने पहले)

सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने फहराया जीत का परचम

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदू भाई शिहोरा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के रुतविक भाई को 2 लाख 61 हजार 617 वोटों से हराया है.

8:43 PM (9 महीने पहले)

साबरकांठा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की साबरकांठा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी तुषार को 1 लाख 55 हजार 682 वोटों से हराया है.

Advertisement
8:41 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की राजकोट सीट पर बीजेपी को मिली फतह

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की राजकोट सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम भाई ने कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश को 4 लाख 84 हजार 260 वोटों से हरा दिया है.
 

8:38 PM (9 महीने पहले)

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस ने रोका बीजेपी का क्लीन स्वीप, 30 हजार वोटों से जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की बनासकांठा सीट पर ही सिर्फ कांग्रेस का दम नजर आया है. गुजरात में यह अकेली लोकसभा सीट है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा चौधरी को 30 हजार 406 वोटों से हराया है.

8:34 PM (9 महीने पहले)

अमरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत, 3 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस हारी

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया ने 3 लाख 21 हजार 68 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर को करारी शिकस्त दी है.

8:32 PM (9 महीने पहले)

पोरबंदर सीट से मनसुख मांडविया को मिली बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने धमाकेदार जीत हासिल की है. बीजेपी की टिकट पर लड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी ललित वसोया को 3 लाख 83 हजार 360 वोटों से हरा दिया है.

8:30 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की पाटन लोकसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की पाटन लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदनजी तालाजी ठाकोर को जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चंदनजी को 31 हजार 876 वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
8:27 PM (9 महीने पहले)

पंचमहल सीट पर भी भाजपा की बड़ी जीत, 5 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस को हराया

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की पंचमहल सीट पर भाजपा ने जीत का झंडा फहराया है. यहां भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह जादव ने कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब सिंह चौहान को 5 लाख 9 हजार 342 वोटों से हराया है.

8:25 PM (9 महीने पहले)

नवसारी लोकसभा सीट पर बीजेपी की धमाकेदार जीत, सात लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी ने सीआर पाटिल ने 7 लाख 73 हजार 551 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी है.

8:22 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की मेहसाणा सीट पर बीजेपी को मिली जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की मेहसाणा सीट पर बीजेपी ने जीत का झंडा फहराया है. यहां भाजपा उम्मीदवार हरीभाई पटेल ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामजी को 3 लाख 28 हजार 46 वोटों से हराया है.

8:20 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की खेड़ा सीट पर बीजेपी ने फहराया जीत का परचम

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की खेड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवुसिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के कालूसिंह को 3 लाख 57 हजार 758 वोटों से हराया है. 

8:18 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की कच्छ सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की कच्छ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चावड़ा विनोद ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार नितेश प्रभातभाई को  2 लाख 68 हजार 782 वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
8:15 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की जामनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की जामनगर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी की पूनमबेन ने चुनाव जीत लिया है. बीजेपी प्रत्याशी पूनमबेन ने  2 लाख 38 हजार 08 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट जेपी को करारी शिकस्त दी है.

8:13 PM (9 महीने पहले)

दाहोद सीट पर बीजेपी की धमाकेदार जीत, 3 लाख 33 हजार वोट से कांग्रेस को हराया

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की दाहोद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम फहराया है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर ने कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. प्रभाबेन को 3 लाख 33 हजार 677 वोटों से हराया है.

8:09 PM (9 महीने पहले)

गुजरात के छोटा उदयपुर सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जशूभाई भीलूभाई राठवा को मिली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम भाई को 3 लाख 98 हजार 777 से करारी शिकस्त दी है.

7:55 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की भावनगर सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत, साढ़े चार लाख वोटों से कांग्रेस को हराया

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की भावनगर सीट से बीजेपी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. भावनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार नीमूबेन जंयती भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 55 हजार 289 वोटों से शिकस्त दी है.

7:28 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत, दूसरे पर आम आदमी पार्टी

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के  मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने बड़ी जीत हासिल की है. मनसुख भाई ने  आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 85 हजार 696 वोटों से हराया है.

Advertisement
7:10 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रभु भाई नागर भाई वसावा ने कांग्रेस उम्मीद चौधरी सिद्धार्थ को करीब 2 लाख 30 हजार 253 वोटों से हराया है.

6:57 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की आनंद सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की आनंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथेश पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित चावड़ा को 89939 वोटों से हरा दिया है.

6:25 PM (9 महीने पहले)

अमरेली लोकसभा सीट पर जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया बंपर वोट प्राप्त करते हुए करीब 3 लाख 20 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर से आगे हैं.

5:49 PM (9 महीने पहले)

अहमदाबाद की दोनों सीट से बीजेपी को जीत

Posted by :- Shoaib Rana

अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुख पटेल की 4,61,455 वोट से जीत हुई है. जबकि  अहमदाबाद पश्चिम सीट से बीजेपी के दिनेश मकवाना की 2,84,573 वोट से जीत हुई है.

5:46 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से लगातार सातवीं बार जीते मनसुख वसावा

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की भरूच सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनसुख वसावा  लगातार 7वीं चुनाव जीत गए हैं. साल 1998 से मनसुख वसावा इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं. इस बार मनसुख ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चैतर वसावा को 85696 मतों से हराया है.

Advertisement
5:29 PM (9 महीने पहले)

अमित शाह की गांधीनगर लोकसभा से बड़ी जीत, कांग्रेस को इतना पछाड़ा

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से गृहमंत्री अमित शाह ने बंपर जीत हासिल की है. अमित शाह ने करीब 7 लाख 44 हजार वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है. 

5:17 PM (9 महीने पहले)

जूनागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी फहरा सकती है जीत का परचम, इतनी बना ली बढ़त

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की जूनागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. जूनागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश भाई नारन भाई कांग्रेस प्रत्याशी से करीब डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

4:52 PM (9 महीने पहले)

गुजरात के जामनगर से धमाकेदार जीत की ओर बीजेपी, पिछड़ गई कांग्रेस

Posted by :- Shoaib Rana

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात की जामनगर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी की पूनमबेन लगातार आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी पूनमबेन करीब 2 लाख 31 हजार वोटों से आगे हैं.

4:38 PM (9 महीने पहले)

गांधीनगर से बड़ी जीत की ओर अमित शाह, करीब साढ़े सात लाख वोटों से आगे

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह कांग्रेस उम्मीदवार से करीब 7 लाख 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

4:02 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की छोटा उदयपुर सीट पर बीजेपी को लगातार बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को बंपर बढ़त मिली हुई है.  छोटा उदयपुर की सीट से बीजेपी उम्मीदवार जशूभाई भीलूभाई राठवा कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 4 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
3:49 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की भावनगर सीट से बीजेपी को बंपर बढ़त, आम आदमी पार्टी पीछे

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की भावनगर सीट से बीजेपी पार्टी बंपर बढ़त बनाए हुए है. भावनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार नीमूबेन जंयती भाई करीब 4 लाख 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

3:15 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से जीत रही बीजेपी, आम आदमी पार्टी पिछड़ी

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के  मनसुखभाई धनजीभाई वसावा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मनसुख भाई आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को पछाड़ते हुए करीब 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

3:05 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर बीजेपी लहरा सकती है जीत का परचम

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के प्रभु भाई नागर भाई वसावा कांग्रेस उम्मीद चौधरी सिद्धार्थ से करीब 2 लाख 30 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

2:54 PM (9 महीने पहले)

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस ने रोका बीजेपी का क्लीन स्वीप, 16 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की बनासकांठा सीट पर कांग्रेस का दम नजर आ रहा है. गुजरात में यह अकेली लोकसभा सीट है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी से करीब 16 हजार वोटों से आगे चल रही है.

2:40 PM (9 महीने पहले)

गुजरात की आनंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की आनंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथेश पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित चावड़ा से करीब 88 हजार वोटों से आगे हैं. इस सीट पर बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. 

Advertisement
2:27 PM (9 महीने पहले)

गुजरात के अमरेली में लगातार बढ़त बनाए हुए भाजपा, मिल सकती है बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात के अमरेली में भी भाजपा का जोर नजर आ रहा है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. भरतभाई कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर से करीब 3 लाख 20 हजार वोटों से आगे हैं.

2:16 PM (9 महीने पहले)

अहमदाबाद पश्चिम सीट पर भी बीजेपी का जलवा, 2 लाख 80 हजार वोटों से पीछे कांग्रेस उम्मीदवार

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की अहमदाबाद (पश्चिम) सीट से बीजेपी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश भाई मकवाना कांग्रेस के भरत मकवाना से करीब 2 लाख 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

1:59 PM (9 महीने पहले)

अहमदाबाद पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी 3 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Shoaib Rana

गुजरात की अहमदाबाद (पूर्वी) सीट से बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती हुई नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी हसमुखभाई पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार से 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं.

1:37 PM (9 महीने पहले)

गांधीनगर से अमित शाह 6.5 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Shoaib Rana

भाजपा नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अमित शाह करीब साढ़े 6 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.

1:13 PM (9 महीने पहले)

परषोत्तम रूपाला ने 3 लाख वोटों की बढ़त बना ली है

Posted by :- Sachin Dubey

राजकोट सीट से केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने बड़ी बढ़त बना ली है.  परषोत्तम रूपाला कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से तकरीबन 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
12:49 PM (9 महीने पहले)

इन 2 सीटों पर आगे कांग्रेस, बीजेपी ने बनाई 23 पर बढ़त

Posted by :- Radha Kumari

बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात के 26 लोकसभा सीटों में से एक सीट, सूरत लोकसभा सीट बीजेपी पहले ही जीत चुकी है. बाकी के 25 सीटों में बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं. दो सीटों, बनासकांठा और पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं. बनासकांठा से कांग्रेस की गनीबेन ठाकोर और पाटन से चंदनजी तालाजी ठाकोर बढ़त बनाए हुए हैं. 

12:25 PM (9 महीने पहले)

जामनगर सीट से पूनमबेन आगे, इतने वोटों से पिछड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार

Posted by :- Radha Kumari

जामनगर सीट से पूमनबेन मादाम डेढ़ लाख से अधिक वोटों के अंतर से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार ए़डवोकेट जेपी मराविया से है जो बड़े अंतर से पिछड़ते दिख रहे हैं.

12:10 PM (9 महीने पहले)

पोरबंदर से मनसुख मांडवीय को भारी बढ़त

Posted by :- Radha Kumari

पोरबंदर सीट से मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय तकरीबन तीन लाख से अधिक वोटों से आगे दिख रहे हैं. वो 2,98,047 वोटों से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के ललित वसोया से हो रहा है.

11:37 AM (9 महीने पहले)

गृहमंत्री अमित शाह 5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह एक बड़े जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वो कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से 5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:33 AM (9 महीने पहले)

गुजरात के पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी तलाजी ठाकोर आगे

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात के पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी तलाजी ठाकोर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. वहीं, बनासकांठा में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

Advertisement
10:57 AM (9 महीने पहले)

परषोत्तम रूपाला 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

राजकोट सीट से  परषोत्तम रूपाला को 20  हजार से ज्यादा की बढ़त मिलती दिख रही है. वो कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से आगे चल रहे हैं.

10:20 AM (9 महीने पहले)

गांधीनगर से डेढ़ लाख से अधिक वोटों से आगे अमित शाह

Posted by :- Radha Kumari

गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह एक बड़े जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वो कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से 1 लाख 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:09 AM (9 महीने पहले)

कच्छ से बीजेपी के विनोद चावड़ा आगे

Posted by :- Radha Kumari

कच्छ लोकसभा सीट से बीजेपी के विनोद चावड़ा कांग्रेस के नीतीश भाई ललन से आगे चल रहे हैं. विनोद चावड़ा 18 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई थी जिसमें कुल 55.5 फीसद मतदान हुआ था.

9:57 AM (9 महीने पहले)

राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला को मिली 14 हजार से ज्यादा की बढ़त

Posted by :- Radha Kumari

राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला को 14 हजार से ज्यादा की बढ़त मिलती दिख रही है. वो कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से तेजी से आगे निकलते दिख रहे हैं.

9:53 AM (9 महीने पहले)

23 सीटों पर आगे बीजेपी, क्या है कांग्रेस का हाल

Posted by :- Radha Kumari

गुजरात में 23 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी सूरत की सीट पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement
9:34 AM (9 महीने पहले)

21 सीटों पर बीजेपी आगे, क्या है कांग्रेस का हाल?

Posted by :- Radha Kumari

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में बीजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

9:09 AM (9 महीने पहले)

' गुजरात की 26 सीटें भाजपा जीत रही है', बीजपी सांसद बोले

Posted by :- Radha Kumari

गांधीनगर लोकसभा सीट के भाजपा के इंचार्ज और सांसद मयंक नायक से खास बातचीत. मयंक नायक ने कहा गुजरात मे सभी 26 सीटें भाजपा जीत रही है यह आत्म विश्वास हर कार्यकर्ता की मेहनत का है.

9:06 AM (9 महीने पहले)

राजकोट सीट से बीजेपी के पुरुषोत्तम रुपाला आगे

Posted by :- Radha Kumari

गुजरात के राजकोट सीट के बीजेपी के पुरुषोत्तम रुपाला आगे चल रहे हैं. वो 12,000 से अधिक सीटों से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार धनानी परेश से है.

8:54 AM (9 महीने पहले)

गांधीनगर सीट से अमित शाह 90 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Radha Kumari

गांधीनगर लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड के बाद अमित शाह 90 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में भी वो लाखों वोटों के अंतर से जीते थे और शुरुआती रुझानों को देखते हुए इस बार भी उनके भारी मतों से जीतने की उम्मीद है.

8:46 AM (9 महीने पहले)

अमित शाह गांधीनगर सीट से 35,000 सीटों से आगे चल रहे हैं.

Posted by :- Radha Kumari

शुरुआती रुझानों में अमित शाह गांधीनगर सीट से 35,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. पिछली बार शाह ने पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनके खिलाफ कांग्रेस की सोनल पटेल चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
8:35 AM (9 महीने पहले)

स्ट्रॉन्ग रूम में अहमदाबाद के कलेक्टर एसके पटेल

Posted by :- Radha Kumari

Lok Sabha Elections 2024: गुजरात कॉमर्स कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे अहमदाबाद के कलेक्टर एसके पटेल

 

8:32 AM (9 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों में गांधीनगर सीट से आगे चल रहे अमित शाह!

Posted by :- Radha Kumari

गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की सोनल पटेल इस लोकसभा सीट से अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 90 के दशक से ही BJP इस सीट से जीतती आई है.

8:14 AM (9 महीने पहले)

गुजरात के 25 लोकसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती हुई शुरू

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात की 25 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है.  इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे से EVM मशीनों में पड़े मतों की गिनती होगी.

8:02 AM (9 महीने पहले)

10 लाख वोटों से ज्यादा की होगी गृह मंत्री अमित शाह की लीड: विधायक कनु पटेल

Posted by :- Sachin Dubey

अहमदाबाद के साणंद से विधायक कनु पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांधीनगर सीट पर अमित शाह बड़े मार्जिन से जीतेंगे. हमने बड़ा लक्ष्य रखा है और हमारी लीड तकरीबन 10 लाख वोटों से ज्यादा की होगी.

 

7:53 AM (9 महीने पहले)

इस बार वोटर्स बीजेपी के साथ नहीं हैं: सोनल पटेल

Posted by :- Sachin Dubey

गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल ताल ठोंक रही हैं. मतगणना शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए सोनल पटेल ने कहा कि हम यहां से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ गुजरात ही नहीं, पूरे भारत से अच्छे परिणाम लेकर आएगी. इस बार वोटर्स बीजेपी के साथ नहीं हैं.

 

Advertisement
7:38 AM (9 महीने पहले)

गांधीनगर सीट पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

Posted by :- Sachin Dubey

देशभर की हॉट सीटों में गुजरात का गांधीनगर भी शामिल है, जिसपर सभी की नजरें बनी रहेंगी. यहां से गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार मैदान में हैं. उन्होंने पहली बार गांधीनगर सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

7:18 AM (9 महीने पहले)

क्या एक बार फिर से गुजरात में क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी?

Posted by :- Sachin Dubey

एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं, कांग्रेस-AAP गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. एक बार फिर से बीजेपी के सामने 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है.

Gujarat Loksabha Seat
6:48 AM (9 महीने पहले)

पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती

Posted by :- Sachin Dubey

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है. पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे से EVM मशीनों में पड़े मतों की गिनती होगी. बता दें कि गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीट हैं. इसमें से सूरत सीट पर विरोधी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने के चलते बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
 

Advertisement
Advertisement