Gujarat Lok Sabha Election Results Updates: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने गुजरात की 25 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक ही सीट आई है. हालांकि, साल 2019 में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था लेकिन इस बार भाजपा का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है. गुजरात की गांधीनगर से अमित शाह समेत कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की है.
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. 7 मई को तीसरे चरण में यहां की 25 सीटों पर वोटिंग हुई थी. सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि विपक्षी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस बार ‘इंडिया गठबंधन’ के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. भरूच और भावनगर की सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए , बाकी 23 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे.
2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. गुजरात में बीजेपी ने 2014 में भी लोकसभा की सभी 26 सीटें जीती थीं.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें..
ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
गुजरात की वलसाड सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धवल पटेल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनंत कुमार को 2 लाख 10 हजार 704 वोटों से शिकस्त दी है.
गुजरात की वडोदरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. हेमांग जोशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 5 लाख 82 हजार 126 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदू भाई शिहोरा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के रुतविक भाई को 2 लाख 61 हजार 617 वोटों से हराया है.
गुजरात की साबरकांठा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी तुषार को 1 लाख 55 हजार 682 वोटों से हराया है.
गुजरात की राजकोट सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम भाई ने कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश को 4 लाख 84 हजार 260 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की बनासकांठा सीट पर ही सिर्फ कांग्रेस का दम नजर आया है. गुजरात में यह अकेली लोकसभा सीट है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा चौधरी को 30 हजार 406 वोटों से हराया है.
गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया ने 3 लाख 21 हजार 68 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर को करारी शिकस्त दी है.
गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने धमाकेदार जीत हासिल की है. बीजेपी की टिकट पर लड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी ललित वसोया को 3 लाख 83 हजार 360 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की पाटन लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदनजी तालाजी ठाकोर को जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चंदनजी को 31 हजार 876 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की पंचमहल सीट पर भाजपा ने जीत का झंडा फहराया है. यहां भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह जादव ने कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब सिंह चौहान को 5 लाख 9 हजार 342 वोटों से हराया है.
गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी ने सीआर पाटिल ने 7 लाख 73 हजार 551 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी है.
गुजरात की मेहसाणा सीट पर बीजेपी ने जीत का झंडा फहराया है. यहां भाजपा उम्मीदवार हरीभाई पटेल ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामजी को 3 लाख 28 हजार 46 वोटों से हराया है.
गुजरात की खेड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवुसिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के कालूसिंह को 3 लाख 57 हजार 758 वोटों से हराया है.
गुजरात की कच्छ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चावड़ा विनोद ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार नितेश प्रभातभाई को 2 लाख 68 हजार 782 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की जामनगर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी की पूनमबेन ने चुनाव जीत लिया है. बीजेपी प्रत्याशी पूनमबेन ने 2 लाख 38 हजार 08 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट जेपी को करारी शिकस्त दी है.
गुजरात की दाहोद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम फहराया है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर ने कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. प्रभाबेन को 3 लाख 33 हजार 677 वोटों से हराया है.
गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जशूभाई भीलूभाई राठवा को मिली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम भाई को 3 लाख 98 हजार 777 से करारी शिकस्त दी है.
गुजरात की भावनगर सीट से बीजेपी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. भावनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीमूबेन जंयती भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 55 हजार 289 वोटों से शिकस्त दी है.
गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने बड़ी जीत हासिल की है. मनसुख भाई ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 85 हजार 696 वोटों से हराया है.
गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रभु भाई नागर भाई वसावा ने कांग्रेस उम्मीद चौधरी सिद्धार्थ को करीब 2 लाख 30 हजार 253 वोटों से हराया है.
गुजरात की आनंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथेश पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित चावड़ा को 89939 वोटों से हरा दिया है.
गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया बंपर वोट प्राप्त करते हुए करीब 3 लाख 20 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर से आगे हैं.
अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुख पटेल की 4,61,455 वोट से जीत हुई है. जबकि अहमदाबाद पश्चिम सीट से बीजेपी के दिनेश मकवाना की 2,84,573 वोट से जीत हुई है.
गुजरात की भरूच सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनसुख वसावा लगातार 7वीं चुनाव जीत गए हैं. साल 1998 से मनसुख वसावा इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं. इस बार मनसुख ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चैतर वसावा को 85696 मतों से हराया है.
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से गृहमंत्री अमित शाह ने बंपर जीत हासिल की है. अमित शाह ने करीब 7 लाख 44 हजार वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है.
गुजरात की जूनागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. जूनागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश भाई नारन भाई कांग्रेस प्रत्याशी से करीब डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात की जामनगर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी की पूनमबेन लगातार आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी पूनमबेन करीब 2 लाख 31 हजार वोटों से आगे हैं.
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह कांग्रेस उम्मीदवार से करीब 7 लाख 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को बंपर बढ़त मिली हुई है. छोटा उदयपुर की सीट से बीजेपी उम्मीदवार जशूभाई भीलूभाई राठवा कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 4 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की भावनगर सीट से बीजेपी पार्टी बंपर बढ़त बनाए हुए है. भावनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीमूबेन जंयती भाई करीब 4 लाख 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनसुखभाई धनजीभाई वसावा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मनसुख भाई आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को पछाड़ते हुए करीब 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के प्रभु भाई नागर भाई वसावा कांग्रेस उम्मीद चौधरी सिद्धार्थ से करीब 2 लाख 30 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की बनासकांठा सीट पर कांग्रेस का दम नजर आ रहा है. गुजरात में यह अकेली लोकसभा सीट है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी से करीब 16 हजार वोटों से आगे चल रही है.
गुजरात की आनंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथेश पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित चावड़ा से करीब 88 हजार वोटों से आगे हैं. इस सीट पर बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है.
गुजरात के अमरेली में भी भाजपा का जोर नजर आ रहा है. बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई मनुभाई सुतारिया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. भरतभाई कांग्रेस प्रत्याशी जेनी ठुमर से करीब 3 लाख 20 हजार वोटों से आगे हैं.
गुजरात की अहमदाबाद (पश्चिम) सीट से बीजेपी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश भाई मकवाना कांग्रेस के भरत मकवाना से करीब 2 लाख 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की अहमदाबाद (पूर्वी) सीट से बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती हुई नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी हसमुखभाई पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार से 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
भाजपा नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अमित शाह करीब साढ़े 6 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
राजकोट सीट से केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने बड़ी बढ़त बना ली है. परषोत्तम रूपाला कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से तकरीबन 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात के 26 लोकसभा सीटों में से एक सीट, सूरत लोकसभा सीट बीजेपी पहले ही जीत चुकी है. बाकी के 25 सीटों में बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं. दो सीटों, बनासकांठा और पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं. बनासकांठा से कांग्रेस की गनीबेन ठाकोर और पाटन से चंदनजी तालाजी ठाकोर बढ़त बनाए हुए हैं.
जामनगर सीट से पूमनबेन मादाम डेढ़ लाख से अधिक वोटों के अंतर से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार ए़डवोकेट जेपी मराविया से है जो बड़े अंतर से पिछड़ते दिख रहे हैं.
पोरबंदर सीट से मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय तकरीबन तीन लाख से अधिक वोटों से आगे दिख रहे हैं. वो 2,98,047 वोटों से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के ललित वसोया से हो रहा है.
गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह एक बड़े जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वो कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से 5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी तलाजी ठाकोर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. वहीं, बनासकांठा में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.
राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला को 20 हजार से ज्यादा की बढ़त मिलती दिख रही है. वो कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से आगे चल रहे हैं.
गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह एक बड़े जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वो कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से 1 लाख 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
कच्छ लोकसभा सीट से बीजेपी के विनोद चावड़ा कांग्रेस के नीतीश भाई ललन से आगे चल रहे हैं. विनोद चावड़ा 18 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई थी जिसमें कुल 55.5 फीसद मतदान हुआ था.
राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला को 14 हजार से ज्यादा की बढ़त मिलती दिख रही है. वो कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश से तेजी से आगे निकलते दिख रहे हैं.
गुजरात में 23 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी सूरत की सीट पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में बीजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
गांधीनगर लोकसभा सीट के भाजपा के इंचार्ज और सांसद मयंक नायक से खास बातचीत. मयंक नायक ने कहा गुजरात मे सभी 26 सीटें भाजपा जीत रही है यह आत्म विश्वास हर कार्यकर्ता की मेहनत का है.
गुजरात के राजकोट सीट के बीजेपी के पुरुषोत्तम रुपाला आगे चल रहे हैं. वो 12,000 से अधिक सीटों से आगे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार धनानी परेश से है.
गांधीनगर लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड के बाद अमित शाह 90 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में भी वो लाखों वोटों के अंतर से जीते थे और शुरुआती रुझानों को देखते हुए इस बार भी उनके भारी मतों से जीतने की उम्मीद है.
शुरुआती रुझानों में अमित शाह गांधीनगर सीट से 35,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. पिछली बार शाह ने पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनके खिलाफ कांग्रेस की सोनल पटेल चुनाव लड़ रही हैं.
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात कॉमर्स कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे अहमदाबाद के कलेक्टर एसके पटेल
गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की सोनल पटेल इस लोकसभा सीट से अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 90 के दशक से ही BJP इस सीट से जीतती आई है.
गुजरात की 25 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे से EVM मशीनों में पड़े मतों की गिनती होगी.
अहमदाबाद के साणंद से विधायक कनु पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांधीनगर सीट पर अमित शाह बड़े मार्जिन से जीतेंगे. हमने बड़ा लक्ष्य रखा है और हमारी लीड तकरीबन 10 लाख वोटों से ज्यादा की होगी.
गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल ताल ठोंक रही हैं. मतगणना शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए सोनल पटेल ने कहा कि हम यहां से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ गुजरात ही नहीं, पूरे भारत से अच्छे परिणाम लेकर आएगी. इस बार वोटर्स बीजेपी के साथ नहीं हैं.
देशभर की हॉट सीटों में गुजरात का गांधीनगर भी शामिल है, जिसपर सभी की नजरें बनी रहेंगी. यहां से गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार मैदान में हैं. उन्होंने पहली बार गांधीनगर सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं, कांग्रेस-AAP गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. एक बार फिर से बीजेपी के सामने 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है.
गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है. पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे से EVM मशीनों में पड़े मतों की गिनती होगी. बता दें कि गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीट हैं. इसमें से सूरत सीट पर विरोधी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने के चलते बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.