लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में राजस्थान की तीन सीटें फाइनल की गई हैं. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि हनुमान बेनीवाल INDIA ब्लॉक में शामिल हो गए हैं. क्योंकि कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को नागौर सीट दे दी है. इस सीट से हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
नागौर सीट से बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है. जिन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गई थीं. तब हनुमान बेनीवाल ने BJP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. ज्योति हनुमान बेनीवाल के सामने तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. दरअसल, ज्योति मिर्धा साल 2023 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं.
हनुमान बेनीवाल बनेंगे ज्योति की राह में रोड़ा!
ज्योति मिर्धा के लिए नागौर सीट की राह आसान नहीं है. उनके सामने हनुमान बेनीवाल सबसे बड़ी चुनौती हैं. पिछले दो चुनावों में हनुमान बेनीवाल की वजह से ही ज्योति मिर्धा की हार हुई थी. 2014 में जब ज्योति मिर्धा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, उस समय बेनीवाल निर्दलीय उतर गए और उनकी वजह से मिर्धा की हार हुई थी. जबकि बीजेपी प्रत्याशी छोटूराम चौधरी चुनाव जीत गए थे. उसके बाद 2019 में बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ गठबंधन कर लिया था. ऐसे में दूसरी बार ज्योति मिर्धा को हार का मुंह देखना पड़ा था.
क्या कांग्रेस को फायदा पहुंचा पाएंगे बेनीवाल?
यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस और RLP का गठबंधन होता है तो नागौर लोकसभा सीट बेनीवाल के खाते में ही जाएगी और ऐसा ही हुआ. कांग्रेस में गठबंधन के पक्ष में लोगों का मानना है कि बेनीवाल को जाट समुदाय का लाभ मिलने से पार्टी को फायदा होगा.
गठबंधन के बाद RLP चीफ ने क्या कहा
गठबंधन के बाद बेनीवाल ने कांग्रेस की तारीफ करते की उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया और उसी के परिणामस्वरूप आज नागौर लोक सभा की सीट इंडिया गठबंधन में RLP को दी गई है. इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
INDIA ब्लॉक में शामिल होने का बताया कारण
बेनीवाल ने आगे कहा कि वर्तमान में देश में जो हालात हैं, चाहे बेरोजगारी, महंगाई या जनहित के अन्य मुद्दों की बात करें, उसको ध्यान में रखते हुए और संविधान प्रदत हकों की रक्षा के लिए आरएलपी ने आगामी लोक सभा चुनाव के रण में इंडिया गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया. ED, CBI, Income Tax जैसी स्वतंत्र संस्थाओं पर दबाव बनाकर उनका दुरुपयोग करवाया जा रहा है और सत्ता के अहंकार में मदमस्त केंद्र की भाजपा सरकार को किसान, जवान और मजदूर के हितों की कोई परवाह नहीं रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है की नागौर संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ तमाम राजस्थान के मतदाताओं का पूरा आशीर्वाद लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिलेगा.
पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे सभी सीट
कांग्रेस ने नागौर के अलावा दो और सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. जयपुर ग्रामीण से पार्टी ने अनिल चोपड़ा को टिकट दिया है तो वहीं करौली-धोलपुर (SC) सीट से भजन लाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को राज्य में कोई सीट नहीं मिली थी.