scorecardresearch
 

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी शैलजा, हरियाणा को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी, खड़गे को सौंपी गई 9 नामों की लिस्ट

कांग्रेस हरियाणा में लोकसभा सीटों के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. इस संबंध में अध्यक्ष खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें पार्टी के खाते की तमाम 9 सीटों पर उम्मीदवारों का सुझाव दिया गया है. पार्टी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक तो कुमारी शैलजा को सिरसा से उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही हरियाणा में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष खड़गे को सौंप दी है. सलमान खुर्शीद और दीपक बावरिया ने अपनी रिपोर्ट में 9 नामों का सुझाव दिया है.

Advertisement

कांग्रेस हरियाणा में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के खाते में 9 सीटें हैं, जिसमें रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा उम्मीदवार हो सकते हैं. इस सीट से उनके नाम की चर्चा पहले से ही चल रही है. अध्यक्ष खड़गे को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सूत्रों ने बताया कि कुमारी शैलजा को भी पार्टी सिरसा से मैदान में उतारेगी, जहां माना जाता है कि उनके नाम पर यह सीट पहले से ही फाइनल है.

यह भी पढ़ें: 'कुछ भी दावे करे कांग्रेस... सच है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही उनके नेताओं ने मान ली हार', महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

ये हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस सूत्र ने बताया कि गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को टिकट मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो भिवानी महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं. वह भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. वहीं सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, अंबाला से वरुण मुलाना, फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप, हिसार से बृजेंद्र सिंह और करनाल से वीरेंद्र राठौड़ को टिकट मिल सकता है.

Advertisement

हरियाणा में छठे चरण में मतदान

हरियाणा में सभी 10 सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान के लिए छठे चरण में 25 मई की तारीख तय की है. इस चरण में अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. बता दें कि इनमें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को मिला है, जिसपर पार्टी ने सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को दोहरा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर BJP में हुए शामिल

2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'जाट लैंड' की तमाम 10 सीटें जीत ली थी. बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 28 फीसदी और जेजेपी को करीब 5 फीसदी वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में एकमात्र रोहतक सीट जीती थी. वहीं ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल ने दो सीटें सिरसा और हिसार जीती थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement