हरियाणा कांग्रेस ने 'मिशन 2024' के लिए बिगुल बजा दिया है. पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव से पहले 'घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस' अभियान चलाएगी. इसकी शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है. इस संबंध में चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में हरियाणा के सभी कांग्रेस विधायक, पूर्व सांसदों और लोकसभा के भावी उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस संगठन से जुड़े तमाम नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.
हालांकि, हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी अब भी नजर आ रही है. कांग्रेस का एक धड़ा जिसे 'SRK' कहा जाता है, जिसमें कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी शामिल हैं, इस बैठक से नदारद रहे. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा का गुट बैठक में शामिल हुआ. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की गुटबाजी नहीं है.
'घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस' अभियान
दीपक बाबारिया ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ ही 'घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस' अभियान चलाया गया है. प्रदेश स्तर पर इस अभियान के लिए संयोजक बनाए जाएंगे और ब्लाक स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. हरियाणा में पांच-पांच लोकसभा के कोर ग्रुप बनाए गए हैं, हर लोकसभा क्षेत्र में वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि 'घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस' अभियान के लिए बूथ इंचार्ज बनाए जाएंगे, जो मतदान केंद्रों पर बोगस वोटिंग पर नजर रखेंगे. बूथ इंचार्ज, जिला प्रभारी के साथ मिलकर काम करेंगे. हर बूथ पर स्टीकर से लेकर पार्टी के झंडे लगाने के कार्य किए जाएंगे. कांग्रेस अपने अभियान के जरिए जनता को पार्टी की ‘जनहितैषी’ नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगी, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की कथित विफलताओं को ‘उजागर’ करेगी.
अक्टूबर 2024 में पूरा हो रहा हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'राज्य में कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट लहर है. हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा साफ महसूस की जा सकती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने मेवात और पानीपत में रिकॉर्ड तोड़ रैलियां की. हाल ही में, सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली ने भीड़ के मामले में सभी रैलियों को पीछे छोड़ दिया'. बता दें कि मौजूदा हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर 2024 में पूरा हो रहा है, जबकि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. राज्य में लोकसभा की 11 और विधानसभा की 90 सीटें हैं. अभी राज्य में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) की गठबंधन सरकार है.