scorecardresearch
 

Hassan Loksabha Result: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना 42 हजार वोटों से हारे

Hassan Lok Sabha Election Result: कर्नाटक की हासन सीट से BJP+JDS की ओर से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और कांग्रेस के उम्मीदवार श्रेयस पटेल आमने सामने थे. यहां से प्रज्वल रेवन्ना हार गए.

Advertisement
X
Hassan Loksabha election 2024 Result: Prajwal Revanna vs Shreyas M Patel
Hassan Loksabha election 2024 Result: Prajwal Revanna vs Shreyas M Patel

Hassan Loksabha election 2024 Result: 2024 लोकसभा चुनाव में सबकी निगाहें कर्नाटक की हॉट सीट हासन (Hassan) पर भी टिकी थीं. यहां से प्रज्वल रेवन्ना हार गए हैं. इस सीट से  BJP+JDS की ओर से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और कांग्रेस के उम्मीदवार श्रेयस पटेल आमने सामने थे. चुनाव के बीच सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आने के बाद प्रज्वल के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही थीं.

Advertisement

दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना पर हाल ही में सेक्स स्कैंडल के आरोप लगे थे. इसके बाद वे मुश्किल में घिरते जा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सेक्स स्कैंडल का मामला प्रज्वल पर भारी पड़ता दिख रहा था. बता दें कि हासन की लोकसभा सीट JDS की सबसे सेफ सीटों में मानी जाती थी. लेकिन इसबार ऐसा साबित नहीं हुआ. यहां से पार्टी 2004 के बाद से लगातार जीत दर्ज करती आ रही थी.

कर्नाटक में कैसी रही वोटिंग: 

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल और 7 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई.  कर्नाटक में पहले चरण की 14 सीटों पर 69.96 फीसदी वोट डाले गए. जबकि दूसरे चरण (7 मई) में 14 सीटों पर 69.56 फीसदी मतदान हुआ. कर्नाटक में वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में NDA को ग्रामीण क्षेत्र में 56 फीसदी और अर्बन एरिया में 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं, INDIA ब्लॉक को ग्रामीण क्षेत्र में 40 फीसदी और अर्बन एरिया में 42 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिल रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement