scorecardresearch
 

PM Modi Pilibhit Rally: 'इनको राम मंदिर निर्माण से कल भी नफरत थी, आज भी है', पीलीभीत में PM मोदी का विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर अटैक किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया और जब मंदिर वालों ने आपके सारे गुनाह माफ करके प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया तो कांग्रेस ने आमंत्रण ठुकराकर भगवान राम का अपमान किया .

Advertisement
X
PM modi (File Photo)
PM modi (File Photo)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,'अयोध्या में राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिशें कीं. लेकिन जब देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया और जब मंदिर वालों ने आपके सारे गुनाह माफ करके प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया तो कांग्रेस ने आमंत्रण ठुकराकर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता. ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है. 

कांग्रेस का नहीं, मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र

प्रधानमंत्री ने कहा,'तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है. तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, CAA का भी विरोध कर रही हैं.'

कांग्रेस ने शक्ति का किया घोर अपमान

उन्होंने आगे कहा,'आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को ये भी याद दिला रहा हूं कि कैसे INDI गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है. आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है. जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.

Advertisement

पीलीभीत के किसानोंको मिले 850 करोड़

देश में यूरिया की सुलभता के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूरिया की जो बोरी दुनिया में 3 हजार रुपए में बिकती है, वो हमारी सरकार सिर्फ 300 रुपए से भी कम कीमत पर किसानों को देती है. यूपी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 70 हजार करोड़ रुपए भी मिले हैं. यह आंकड़ा छोटा नहीं है और इसमें से करीब 850 करोड़ रुपए पीलीभीत के किसानों के बैंक खाते में पहुंचे हैं.

भारत के लिए आज कुछ भी असंभव नहीं

पीएम मोदी ने पीलीभीत में कहा कि 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं' गुरु गोबिंद सिंह जी के यह शब्द बताते हैं कि भारत अगर ठान लेता है तो हासिल करके रहता है. सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत यह दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

दुनियाभर में ममद मांगती ती कांग्रेस सरकार

पीएम मोदी ने कहा,'कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में  भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement