scorecardresearch
 

Hot Seat: अरुणाचल पश्चिम सीट से भाजपा के किरेन रिजिजू तीसरी बार जीत सकते हैं चुनाव

2019 में रिजिजू ने अरुणाचल पश्चिम से नबाम तुकी को 1.74 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया था. रिजिजू 2014 के लोकसभा चुनावों में भी विजयी हुए थे, जब उन्होंने कांग्रेस के ताकम संजय को 41,738 मतों के अंतर से हराया था. 2009 के लोकसभा चुनावों में रिजिजू को संजय ने हराया था.

Advertisement
X
अरुणाचल पश्चिम सीट से भाजपा के किरेन रिजिजू की हैट्रिक संभव
अरुणाचल पश्चिम सीट से भाजपा के किरेन रिजिजू की हैट्रिक संभव

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू लगातार तीसरी बार अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट पर कब्जा जमा सकते हैं. उनके सामने कांग्रेस के नबाम तुकी हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, किरेन रिजिजू की जीत की संभावना बहुत ज्यादा है. 

Advertisement

अरुणाचल पश्चिम में पूरा तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबनसिरी, कुरुंग कुमे, ऊपरी सुबनसिरी और पश्चिम सियांग जिले शामिल हैं. लोकसभा क्षेत्र में 33 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में किए गए 5.8 लाख इंटरव्यू पर आधारित है.

2019 में रिजिजू ने अरुणाचल पश्चिम से नबाम तुकी को 1.74 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया था. रिजिजू 2014 के लोकसभा चुनावों में भी विजयी हुए थे, जब उन्होंने कांग्रेस के ताकम संजय को 41,738 मतों के अंतर से हराया था. 2009 के लोकसभा चुनावों में रिजिजू को संजय ने हराया था. 2014 और 2019 में जीतने के बाद वह अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सबसे प्रभावशाली चेहरा हैं.

अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटें
अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटें हैं, अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व. जबकि विधानसभा के 60 सीटें हैं. यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया. लोकसभा और विधानसभा के वोट साथ डाले गए. राज्य में 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ. 

Advertisement

भाजपा को इस साल के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत मिली है. उसने 60 में से 46 सीटें अपने नाम की हैं. 46 में से 10 पर निर्विरोध जीत मिली. इस जीत ने अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति को और मजबूत कर दिया, एक ऐसा राज्य जहां पार्टी ने लगभग एक दशक पहले अपनी पैठ भी नहीं जमाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement