scorecardresearch
 

'हेमंत करकरे की जान कसाब की बंदूक से निकली गोली से नहीं गई', कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा, BJP बोली- वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को देशद्रोही कहा है. वडेट्टीवार ने दावा किया है की, मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई थी वह गोली कसाब के बंदूक से नहीं बल्कि एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी.

Advertisement
X
आतंकी कसाब और दिवंगत आईपीएस हेमंत करकरे
आतंकी कसाब और दिवंगत आईपीएस हेमंत करकरे

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार के एक बयान से राज्य की सियासत में हंगामा मचा हुआ है. विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पूर्व प्रमुख आईपीएस हेमंत करकरे को 2008 के मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नहीं मारा था. उन्होंने कहा है कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई वह कसाब या आतंकियों की तरफ से नहीं चली थी बल्कि 'आरएसएस को समर्पित' एक पुलिस अधिकारी के हथियार से चली थी.

Advertisement

विजय वडेट्टीवार ने पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई उत्तर मध्या से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर हमला किया. वडेट्टीलार ने कहा, 'बिरयानी का मुद्दा उठाकर निकम ने कांग्रेस को बदनाम किया. क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा? बाद में उज्ज्वल निकम ने इसे स्वीकार कर लिया, कैसा वकील है, गद्दार है जिसने कोर्ट में गवाही ही नहीं दी.जिस गोली से मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की मौत हुई वह कसाब की बन्दूक से नहीं, उस समय आरएसएस के वफादार पुलिस अधिकारी की गोली से चली थी, अगर कोर्ट से यह सच छुपाने वाले गद्दार को बीजेपी टिकट दे रही है तो सवाल उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है.'

यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, शहीद हेमंत करकरे को देशभक्त मानने से किया इनकार

Advertisement

अपने बयान पर कायम हैं वडेट्टीवार

मामले ने तूल पकड़ा तो वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा,  'वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था. किताब में पूरी जानकारी थी. जिस गोली से हेमंत करकरे को गोली मारी गई, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी...'

वडेट्टीवार ने आगे कहा, 'हेमंत करकेरे की हत्या आतंकियों की गोली से नहीं हुई है यह बात पुलिस अफसर एस एम मुश्रीफ की किताब में लिखी गई है. इस बात को उज्ज्वल निकम सामने क्यों नहीं लाए. पुलिस अफसर, एस एम मुश्रीफ (समशुद्दीन मुश्रीफ ) ने अपनी किताब मे लिखा है कि हेमंत करकरे की गोली से उनकी हत्या हुई है वह गोली अतिरेकों (आतंकियों) की नहीं है...अजमल कसाब को फांसी देने की बड़ी बात नहीं है कोई भी सामान्य वकील और बेलआउट करने वाला वकील भी यह काम सकता था.

बीजेपी हुई हमलावर

विजय वडेट्टीवार के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और LoP विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लिनचिट देकर ये बात साबित कर दी. उनके मुताबिक शहीद हेमंत करकरे जी पर कसाब ने गोली नहीं चलाई थी. क्या आतंकियों का पक्ष लेते समय कांग्रेस को बिल्कुल भी शर्म नहीं आई? आज पूरे देश को ये भी पता चल गया है कि क्यों कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: शहीद हेमंत करकरे जैसा बनकर पहुंचे NCP MLC, साध्वी के बयान का किया विरोध

उज्ज्वल निकम आपको बता दें कि 26/11 के हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता अलंकरण अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. 26/11 मुंबई हमले मे जिंदा पकडा गया आतंकवादी कसाब को फांसी देने तक सरकार की ओर से उज्ज्वल निकम ने केस लड़ा था. निकम को बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है जहां से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ उनके खिलाफ मैदान मे है.

Live TV

Advertisement
Advertisement