scorecardresearch
 

Exit Poll: हिमाचल में फिर क्लीन स्वीप कर रही है BJP, मंडी से कंगना मार सकती हैं बाजी

Himachal Pradesh Exit Poll Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैंडिडेट्स आमने-सामने हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित लोकसभा सीट मंडी है, जहां से हिंदी सिनेमा की अदाकारा और बीजेपी लीडर कंगना रनौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के सामने चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल
हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सभी चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. आज यानी शनिवार को सातवें और आखिरी फेज का मतदान हुआ. अब सभी सियासी दलों और मतदाताओं की निगाहें 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही हैं, जो 4 जून को आने वाले हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 64 फीसदी वोट शेयर बीजेपी को मिलता दिख रहा है.

Advertisement

Himachal Pradesh Exit Pollवहीं, INDIA ब्लॉक के हिस्से में 34 फीसदी का वोट शेयर जाता दिख रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. अगर सीटों की बात की जाए तो एग्जिट पोल में चारों लोकसभा सीटें एनडीए के हिस्से में जाती दिख रही हैं. 

Himachal Pradesh Exit Poll

हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें- कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला हैं. इनमें शिमला अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. 

सियासी रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैंडिडेट्स आमने-सामने हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित लोकसभा सीट मंडी है, जहां से हिंदी सिनेमा की अदाकारा और बीजेपी लीडर कंगना रनौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के सामने चुनावी मैदान में हैं. 

Advertisement

Himachal Pradesh Mandi Lok Sabha Seat Exit Poll

इसके अलावा कांगड़ा सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजीव भारद्वाज के सामने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा अपनी सियासी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सियासी मुकाबला कांग्रेस पार्टी के सतपाल सिंह रायजादा से है. वहीं, शिमला सीट से बीजेपी की तरफ से सुरेश कुमार कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं और उनको कांग्रेस नेता विनोद सुल्तानपुरी टक्कर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: पंजाब-हिमाचल में सबसे तेज मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

सातवें फेज में सभी सीटों पर वोटिंग, कितने प्रतिशत हुआ मतदान?

हिमाचल प्रदेश में सातवें फेज में शनिवार को सभी चार सीटों पर मतदान हो रहा है. सूबे में शाम 5 बजे तक 66.56 फीसदी मतदान हुआ, जो राज्यों के हिसाब से आज का सबसे ज्यादा मतदान आंकड़ा है. 

पिछले चुनावों में क्या था हिमाचल का हाल?

साल 2019 में हुए आम चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. कांगड़ा सीट से किशन कपूर, मंडी से रामस्वरूप शर्म, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप ने फतह हासिल की थी. इस बार भी बीजेपी क्लीन स्विप करने की उम्मीद कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 69 में से 40 सीटें हासिल करके सूबे में सरकार बनाई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election: "इस बार जन बल जीतेगा, धन बल हारेगा", वोटिंग के बीच बोले हिमाचल के CM सुक्खू

पहाड़ी राज्य में दांव पर बड़े चेहरों की किस्मत 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी हुई है क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीनियर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और अभिनेत्री कंगना रनौत सहित कई प्रमुख चेहरे हिमाचल की चार संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: हिमाचल में अब तक 14.35% मतदान, जानें सभी 8 प्रदेशों के ताजा अपडेट

Live TV

Advertisement
Advertisement