scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal-Uttarakhand Lok Sabha Results Updates: कंगना ने जीती मंडी, हिमाचल-उत्तराखंड बीजेपी का एक बार फिर क्लीन स्वीप

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 12:10 AM IST

Himachal Pradesh-Uttarakhand Lok Sabha Results Updates: हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना रनौत और उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर अजय भट्ट को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी का साल 2024 में प्रदर्शन साल 2019 लोकसभा चुनाव जैसा ही है. हिमाचल की चारों सीट बीजेपी अपने नाम कर चुकी है. वहीं उत्तराखंड में पांचों सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है.

Himachal Pradesh Uttarakhand Loksabha Result Himachal Pradesh Uttarakhand Loksabha Result

Himachal Pradesh Uttarakhand Lok Sabha Election Results Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. मतगणना के दौरान सबकी नजरें हिमाचल की सबसे हॉट लोकसभा सीट मंडी पर बनी हुई थी. यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मैदान बीजेपी की ओर से में थीं जिन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत का झंडा फहरा दिया है. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़ी जीत मिली है. बता दें कि साल 2019 में हुए आम चुनाव के दौरान भी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 

उत्तराखंड की पाचों सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल की है. हरिद्वार की सभी 5 सीटों पर 19 अप्रैल यानी पहले चरण में मतदान हो गया था. साल 2019 में भी बीजेपी ने यहां की सभी पांचों सीटें अपने नाम की थी. जिसके बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है.

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

12:08 AM (8 महीने पहले)

गढ़वाल लोकसभा सीट से मिली भाजपा को बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 1 लाख 63 हजार 503 वोटों से हरा दिया है.

11:09 PM (8 महीने पहले)

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टामटा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टामटा को 2 लाख 34 हजार 097 वोटों से हरा दिया है.

9:39 PM (8 महीने पहले)

शिमला में भाजपा का जलवा, कांग्रेस को 91 हजार वोटों से हराया

Posted by :- Shoaib Rana

हिमाचल प्रदेश की शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 91 हजार 451  वोटों से हरा दिया है.

9:32 PM (8 महीने पहले)

टीहरी गढ़वाल लोकसभा सीट बीजेपी की बड़ी जीत

Posted by :- Shoaib Rana

टीहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के जोत सिंह को 2 लाख 72 हजार 493 वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
9:31 PM (8 महीने पहले)

हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत

Posted by :- Shoaib Rana

उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के विरेंद्र रावत एक लाख 64 हजार 56 वोटों से करारी शिकस्त दी है.

6:52 PM (8 महीने पहले)

कांगड़ा से ढाई लाख वोटों से जीते बीजेपी के राजीव भारद्वाज

Posted by :- Sachin Dubey

कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को ढाई लाख वोटों से हराया.

6:15 PM (8 महीने पहले)

नैनीताल-उधमसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट जीते

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया.

5:58 PM (8 महीने पहले)

182357 वोटों से जीते अनुराग ठाकुर

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जीत चुके हैै. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को 182357 वोटों से हराया.

5:48 PM (8 महीने पहले)

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

 

 

Advertisement
4:55 PM (8 महीने पहले)

हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत डेढ़ लाख वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी बढ़त बना ली है. वह कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत से तकरीबन डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

4:28 PM (8 महीने पहले)

नैनीताल-उधमसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 3 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच मुकाबला था. यहां से अजय भट्ट 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

3:50 PM (8 महीने पहले)

शिमला से बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश के शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप ने बड़ी बढ़त बना ली है. वह कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी से तकरीबन 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

2:41 PM (8 महीने पहले)

अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच मुकाबला था. फिलहाल यहां से अजय टम्टा 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

2:15 PM (8 महीने पहले)

कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा पर बड़ी बढ़त बना ली है. फिलहाल, वह 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
1:49 PM (8 महीने पहले)

हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत 90 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. फिलहाल, इस सीट से वह 90 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:59 PM (8 महीने पहले)

पौड़ी गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी 1 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी कांग्रेस के गणेश गोडियाल से आगे चल रहे हैं. रूझानों के मुताबिक अनिल बलूनी ने तकरीबन 1 लाख वोटों से बढ़त बनाए रखी हुई है.

12:40 PM (8 महीने पहले)

अनुराग ठाकुर 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बढ़ी बढ़त बना ली है. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से है. फिलहाल, अनुराग ठाकुर 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:23 PM (8 महीने पहले)

टिहरी गढ़वाल से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही हैं

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह बड़ी बढ़त की ओर हैं. वह कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला से तकरीबन 1 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.

12:02 PM (8 महीने पहले)

पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी 66 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल पर बीजेपी के अनिल बलूनी बड़ी बढ़त की ओर हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोडियाल से हैं. अनिल बलूनी 66 हजार वोटों से आगे हैं.

Advertisement
11:46 AM (8 महीने पहले)

नैनीताल-उधमसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आगे

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच मुकाबला था. यहां से अजय भट्ट डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:36 AM (8 महीने पहले)

कंगना रनौत 30 हजार वोटों से आगे, पूजा-अर्चना करती नजर आईं

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत तकरीबन 30 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. रुझानों में बढ़त मिलने के बाद कंगना अपने आवास पर पूजा-अर्चना करती नजर आईं. 

 

10:48 AM (8 महीने पहले)

पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी के अनिल बलूनी 31 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल पर बीजेपी के अनिल बलूनी बड़ी बढ़त की ओर हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोडियाल से हैं. रुझानों में अनिल बलूनी 31 हजार वोटों से आगे हैं.

10:44 AM (8 महीने पहले)

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 65 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बढ़ी बढ़त की ओर हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से है. फिलहाल, अनुराग ठाकुर 65 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:37 AM (8 महीने पहले)

हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे. उनका मुकाबला कांग्रेस के वीरेंद्र रावत से था. फिलहाल, इस सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं.

Advertisement
10:25 AM (8 महीने पहले)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच मुकाबला है. फिलहाल यहां से अजय टम्टा आगे चल रहे हैं.

10:08 AM (8 महीने पहले)

मंडी सीट से कंगना फिर हुईं आगे

Posted by :- Sachin Dubey

मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. यहां से कभी कंगना तो कभी विक्रमादित्य आगे निकल रहे हैं. फिलहाल, मंडी सीट पर कंगना आगे चल रही हैं.

10:00 AM (8 महीने पहले)

मंडी से कंगना आगे, शिमला का क्या है हाल?

Posted by :- Radha Kumari

हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर 31034 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांगड़ा सीट से बीजेपी के राजीव भारद्वाज 52056 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. मंडी से बीजेपी की नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री अब आगे हो गई हैं. वो 14869 वोटों से आगे चल रही हैं. शिमला से बीजेपी के सुरेश कश्यप 19873 वोटों से आगे हैं.

9:38 AM (8 महीने पहले)

मंडी सीट पर कंगना रनौत पीछे चल रही हैं

Posted by :- Sachin Dubey

मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल, कंगना रनौत यहां से पीछे हो गई हैं.

9:29 AM (8 महीने पहले)

शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी के बीच मुकाबला है. फिलहाल, यहां से सुरेश कुमार कश्यप आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:07 AM (8 महीने पहले)

मंडी सीट पर विधानसभावार भी कंगना रनौत आगे

Posted by :- Sachin Dubey

मंडी के नाचन विधानसभा से पहले राउंड में कंगना को 2897 विक्रमादित्य सिंह को 2185 मत मिले. सरकाघाट विधानसभा से कंगना रनौत को पहले राउंड में 2736 व विक्रमादित्य सिंह को 2386 वोट मिले. सदर व बल्ह विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत विक्रमादित्य सिंह से आगे हैं.

9:01 AM (8 महीने पहले)

कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बीच मुकाबला है. फिलहाल, यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं.
8:50 AM (8 महीने पहले)

कंगना रनौत 2000 वोटों से आगे

Posted by :- Sachin Dubey

मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 2000 वोटों से आगे चल रही हैं.

8:45 AM (8 महीने पहले)

मंडी सीट से कंगना रनौत आगे चल रही हैं

Posted by :- Sachin Dubey

मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल इस सीट से कंगना रनौत आगे चल रही है. वहीं, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं.

8:34 AM (8 महीने पहले)

पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल है, जहां से बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस से गणेश गोडियाल के बीच मुकाबला है. शुरुआती रुझानों में अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं.

Advertisement
8:06 AM (8 महीने पहले)

 डाक मतपत्रों की गिनती हुई शुरू

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश की 4 और उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है.  इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे से EVM मशीनों में पड़े मतों की गिनती होगी.

7:28 AM (8 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें- कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला हैं. इनमें शिमला अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. एग्जिट पोल के मुताबिक,बीजेपी यहां 2019 लोकसभा चुनाव की तरह सभी सीटें जीत सकती है.

Himachal Pradesh Loksabha Results
7:22 AM (8 महीने पहले)

क्या उत्तराखंड में बीजेपी जीतेगी सभी 5 सीट?

Posted by :- Sachin Dubey

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड में 2014 और 2019 की तरह सभी सीटें जीतने का हैट्रिक लगा सकती है और पांचों सीट पर एक बार फिर कब्जा कर सकती है. 

Uttarkhand loksabha
7:04 AM (8 महीने पहले)

मंडी लोकसभा सीट पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

Posted by :- Sachin Dubey

हिमाचल प्रदेश की 4 तो उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है. सबकी नजरें मंडी लोकसभा सीट पर टिकी रहेंगी. यहां से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं, उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल है, जहां से बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस से गणेश गोडियाल के बीच मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement