scorecardresearch
 

हॉट सीट: बारामती सीट पर भाभी या ननद में किसकी होगी जीत? जानें क्या कहता है Exit Poll

एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें, NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11  सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है.

Advertisement
X
बारामती लोकसभा सीट पर ननद भाभी का मुकाबला है
बारामती लोकसभा सीट पर ननद भाभी का मुकाबला है

देश में प्रचंड बहुमत से लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में NDA को 361 से 401 सीट मिल रही हैं. वहीं INDIA गठबंधन को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में एनडीए को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है तो वहीं INDIA ब्लॉक को 43 फीसदी वोट शेयर. अगर बात सीटों की करें तो यहां 48 में से एनडीए को 28 से 32 और इंडिया ब्लॉक को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

राज्य की बारामती सीट देश की उन हॉट सीटों में से एक है, जिन पर देशभर के लोगों की नजरें बनी हुई हैं. यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला है. ये सीट शरद पवार का गढ़ मानी जाती रही है. लेकिन इस बार इस सीट पर ननद-भाभी के बीच टक्कर होने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बारामती लोकसभा सीट पर सुप्रिया सुले का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. उनके में माहौल है. दरअसल, इस पूरे चुनाव में सुनेत्रा पवार नेशनल मीडिया से दूर नजर आईं, जबकि सुप्रिया राजनीति में मंझी हुई खिलाड़ी हैं और लगातार मीडिया में नजर आईं. 

किस पार्टी को कितनी सीटें?

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें, NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11  सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. बात सीटों की करें तो NDA के खाते में 28 से 32, इंडिया ब्लॉक के खाते में 16 से 20 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

राज्य में पिछले चुनाव का हाल

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर महायुति (बीजेपी, शिवेसना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी एससीपी, शिवसेना-यूबीटी) के बीच सीधी टक्कर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं. जबकि यूपीए गठबंधन के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही आई थीं. AIMIM और VBA ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उनके खाते में सिर्फ एक सीट आई थी. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement