scorecardresearch
 

हॉट सीट: गांधीनगर में अमित शाह को टक्कर दे पाएगी कांग्रेस? जानें क्या कहते हैं Exit Poll

Hot Seat Exit Poll: गुजरात की गांधीनगर सीट पर 35 वर्षों से बीजेपी का कब्जा रहा है. अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. इसे बीजेपी के बेहद सुरक्षित सीटों में गिना जाता है. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. इसके बाद 2019 में अमित शाह को पार्टी ने इस सीट से मैदान में उतारा था. इस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है.

Advertisement
X
गांधीनगर सीट पर अमित शाह और सोनल पटेल के बीच मुकाबला है
गांधीनगर सीट पर अमित शाह और सोनल पटेल के बीच मुकाबला है

Hot Seat Exit Poll: लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के साथ ही शनिवार को एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक होती नजर आ रही है. इस पूरे चुनाव में कई सीटों पर सभी की नजरें बनी हुई थीं. इन्हीं में से एक हॉट सीट गुजरात की गांधीनगर भी है, जहां से अमित शाह दूसरी बार मैदान में हैं. उन्होंने पहली बार गांधीनगर सीट से 2019 में 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर आडवाणी का रिकॉर्ड (4.83 लाख वोट) तोड़ा था. 

Advertisement

एग्जिट पोल

दरअसल, गुजरात की गांधीनगर सीट पर 35 वर्षों से बीजेपी का कब्जा रहा है. अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. इसे बीजेपी के बेहद सुरक्षित सीटों में गिना जाता है. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1991 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद 2019 में अमित शाह को पार्टी ने इस सीट से मैदान में उतारा था. इस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गांधीनगर सीट पर एक बार फिर बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में इस सीट से अमित शाह फिर से चुनने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनल पटेल हारती नजर आ रही हैं.

Advertisement

गुजरात में NDA को 63 फीसदी वोट शेयर

गुजरात में NDA को 63 फीसदी वोट शेयर मिला है. इसके अलावा INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. 

एग्जिट पोल

कौन हैं सोनल पटेल

सोनल पटेल (Sonal Patel) गुजरात से कांग्रेस की नेता हैं. वह 2012 और 2018 के बीच छह साल तक गुजरात महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहीं और अब एआईसीसी सचिव और मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस पार्टी की सह-प्रभारी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सोनल पटेल को गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह के खिलाफ मैदान में उतारा है. 1992 में कांग्रेस में शामिल हुई सोनल एक वास्तुकार भी हैं. 

साल 2019 लोकसभा चुनाव में कैसा था परिणाम

इससे पहले बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. गुजरात में बीजेपी ने 2014 में भी लोकसभा की सभी 26 सीटें जीती थीं, लेकिन 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा था. 2014 में बीजेपी को गुजरात में 59.1% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 2.9 फीसदी बढ़ोतरी के साथ यह आकड़ा 62% हो गया था. हालांकि, बीजेपी को वोट शेयर जरूर बढ़ा था लेकिन कांग्रेस के वोट कम नहीं हुए थे. 2019 में अन्य दलों के वोट कम हुए हैं. कांग्रेस को 2014 आम चुनाव में राज्य में 32.9% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 32% वोट मिले. जबकि अन्य को 2014 में मिले 8% वोट मुकाबले 2019 में महज 6% वोट ही मिल सका था.

Live TV

Advertisement
Advertisement