scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: वोट डालने वालों के लिए खास ऑफर, करोल बाग और नजफगढ़ के होटलों में मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

लोकसभा चुनाव में जो वोटर्स वोट करेंगे, उन्हें होटल में रुकने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके लिए वोटर को प्रमाण के तौर पर अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा. ये डिस्काउंट लॉजिंग हाउस ओनर्स एसोसिएशन और दिल्ली होटल एंड रेस्तार ओनर्स एसोसिएशन से संबद्ध होटलों में ही मिल सकेगा.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. यहां की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. 25 मई को यहां वोट डाले जाएंगे. इस बीच वोटर्स की हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लॉजिंग हाउस ओनर्स एसोसिएशन और होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ करोल बाग ने बड़ी घोषणा की है.

Advertisement

दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में जो वोटर्स वोट करेंगे, उन्हें होटल में रुकने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके लिए वोटर को प्रमाण के तौर पर अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा. ये डिस्काउंट लॉजिंग हाउस ओनर्स एसोसिएशन और दिल्ली होटल एंड रेस्तार ओनर्स एसोसिएशन से संबद्ध होटलों में ही मिल सकेगा.

इस पहल का उद्देश्य वोटर्स को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना है. वोटर्स को इस तरह का डिस्काउंट देकर एसोसिएशन करोल बाग और नजफगढ़ क्षेत्र में वोटर्स प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 

करोल बाग जोन के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक मिश्रा ने बताया, ''हमारा मानना है कि हर वोट मायने रखता है, और नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है. इसके लिए एमसीडी का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग करोल बाग क्षेत्र के व्यापारियों से संपर्क कर रहा है. इस विशेष छूट की पेशकश करके, हम अधिक लोगों को वोट डालने और हमारे देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं."

Advertisement

नजफगढ़ जोन उपायुक्त बादल कुमार ने बताया कि योग्य वोटर्स वोट डालने के 24 घंटे के भीतर अपना आवास बुक करके और अपनी उंगली पर स्याही के निशान का प्रमाण दिखाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में मतदाताओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement