तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी पर मुझे भरोसा नहीं है. वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं. उन्होने कहा, 'ममता बनर्जी ने गठबंधन तोड़ा था. अब कांग्रेस सत्ता में आ रही है इसलिए ममता ने लाइन लगाना शुरू कर दिया है.'
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'अगर बीजेपी की तरफ पलड़ा भारी रहा तो वह उस तरफ भी जा सकती हैं. मुझे उनके ऊपर कोई भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने गठबंधन तोड़ा था और इसे सबने देखा है.'
बीजेपी और जेडीयू का भी निशाना
वहीं ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने भी तंज कसा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'दिन में सपना देख रहे हैं देखने दीजिए. अभी तो सरकार भी नहीं बनी है, तो अभी से outside outside कर रहे हैं.' वहीं जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा ने कहा, 'INDIA ALLIANCE तो है ही नहीं. वह तो समाप्त हो चुका है. धरातल पर कुछ नहीं है. चुनाव लड़ने से पहले ही वो गठबंधन हार चुका है.'
यह भी पढ़ें: 'अधीर रंजन चौधरी INDIA ब्लॉक के गद्दार हैं...', ममता बनर्जी ने साधा निशाना
कहा था ममता बनर्जी ने
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बीजेपी दावा कर रही है कि वह 400 सीटें जीतेगी, लेकिन लोग कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा. पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है. हम (टीएमसी) सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे और हर तरह से उनकी मदद करेंगे. हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल में हमारी माताओं और बहनों को कभी कोई समस्या न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि 100 दिन की नौकरी योजना में भाग लेने वालों को किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े.'
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैं दिल्ली वाले (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं. इसमें सीपीएम या बंगाल कांग्रेस शामिल नहीं हैं.' ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेगी. ममता बनर्जी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की भी कसम खाई. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता से बाहर होने पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन को रोक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'केंद्र में INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन', पांचवें चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान