scorecardresearch
 

ओडिशा की संबलपुर सीट पर प्रधान vs प्रधान हुआ मुकाबला, कांग्रेस ने BJD के बागी को मैदान में उतारा

भाजपा के नितेश गंगा देब ने 2019 में संबलपुर सीट जीती थी. पिछली बार भाजपा ने इस सीट पर 473,770 वोट हासिल किए थे. बीजेडी की नलिनी कांता को 4,64,608 वोट मिले थे और सिर्फ 8 हजार वोटों के अंतर से हारी थीं. कांग्रेस उम्मीदवार सरत पटनायक तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें केवल 1,35,969 वोट मिले थे.

Advertisement
X
कांग्रेस ने ओडिशा के संबलपुर सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान के सामने बीजद के बागी नागेंद्र प्रधान को उतारा. (Photo: FB)
कांग्रेस ने ओडिशा के संबलपुर सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान के सामने बीजद के बागी नागेंद्र प्रधान को उतारा. (Photo: FB)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ओडिशा की दो लोकसभा और आठ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नागेंद्र प्रधान संबलपुर में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे, वह अब दुलाल चंद्र की जगह लेंगे, जबकि सुरेश महापात्रा कटक से चुनाव लड़ेंगे. नागेंद्र प्रधान दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह 2014 में संबलपुर लोकसभा सीट से बीजू जनता दल के प्रत्याशी थे और चुनाव भी जीता था.

Advertisement

संबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. मुख्य रूप से कांग्रेस के नागेंद्र प्रधान, भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान और बीजद के प्रणब प्रकाश दास के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने आठ विधानसभा उम्मीदवारों की भी घोषणा की है. भाजपा के नितेश गंगा देब ने 2019 में संबलपुर सीट जीती थी. पिछली बार भाजपा ने इस सीट पर 473,770 वोट हासिल किए थे.

बीजेडी की नलिनी कांता को 4,64,608 वोट मिले थे और सिर्फ 8 हजार वोटों के अंतर से हारी थीं. कांग्रेस उम्मीदवार सरत पटनायक तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें केवल 1,35,969 वोट मिले थे. संबलपुर सीट के अंतर्गत कुल सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में संबलपुर की 7 में से चार विधानसभा सीटें बीजेडी ने और तीन सीटें भाजपा ने जीती थीं. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो रहा है. राज्य में भाजपा और बीजेडी दोनों के बीच कई सीटों पर कड़ी टक्कर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement