scorecardresearch
 

बस की सीट पर जैसे रुमाल छोड़ जाते हैं लोग, वैसे ही अमेठी में रुमाल फेरने आएंगे राहुल गांधी, बोलीं- स्मृति ईरानी  

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को बंगाल में समर्थन दिया है. वही लोग हिंदू परिवार को चिह्नित करते हैं और कम उम्र की बहू-बेटियों को उठाकर पार्टी कार्यालय में ले जाकर सामूहिक बलात्कार करते हैं. कुकर्मी अमेठी को अपना घर न बना पाएं, इसलिए मोदी को जिताना है.

Advertisement
X
सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का बताया लाभ.
सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का बताया लाभ.

उत्तरप्रदेश के लोकसभा सीट अमेठी पर अपने दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार लोकसभा क्षेत्र के जाकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साध रही हैं. बीते दिन स्मृति ईरानी ने गांव में पहुंचकर रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जीजा की नजर अमेठी पर है, तो साले साहब क्या करें. इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते ही कहा की सारे अधर्मी और कुकर्मी अमेठी को अपना घर न पाएं इसलिए मोदी को वोट दीजिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि 26 तारीख के बाद वायनाड से टाटा, बाय-बाय करने अमेठी आएंगे राहुल गांधी. वहीं, उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जीजा जी की नजर अमेठी पर है, तो साले साहब क्या करें. 

यह भी पढ़ें- ‘क्या राहुल ने संसद में कभी वायनाड का मुद्दा उठाया?,’ कांग्रेस नेता के खिलाफ लड़ रहीं एनी राजा ने ग्राउंड से दागा सीधा सवाल

रुमाल फेरने अमेठी आएंगे राहुल गांधी   

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग बस पर बैठते थे और सीट छोड़कर कही जाते थे, तो सीट पर रूमाल रखकर जाते थे. उसी तरह राहुल गांधी भी अमेठी में रूमाल फेरने आएंगे. राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को बंगाल में समर्थन दिया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने दिया रेपिस्ट्स का साथ- स्मृति

वही लोग हिंदू परिवार को चिह्नित करते हैं और कम उम्र की बहू-बेटियों को उठाकर पार्टी कार्यालय में ले जाकर सामूहिक बलात्कार करते हैं. जिन लोगों ने जाने से मना किया, उनको जमकर मारा गया है और सागर का पानी छोड़कर उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव जीतने के लालच में राहुल गांधी ने बलात्कारियों का साथ दिया है.

अमेठी को अपना घर न बना पाएं कुकर्मी

जब राहुल गांधी चुनाव लड़ने आते हैं, तो बाहर से लोग लाए जाते हैं. वही रेपिस्ट्स लोग यहां पर आएंगे. ये चुनाव अमेठी का इसलिए खास है कि सारे अधर्मी और कुकर्मी अमेठी को अपना घर न बना पाएं, इसलिए मोदी को जिताना है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने दौरे के दौरान भेटुआ ब्लॉक के गांव मोहन सरैया में पहुंचकर लोगों को मिलने वाली सरकारी योजना का लाभ बताया. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement