scorecardresearch
 

BJP को नहीं मिलेगा वॉकओवर, खजुराहो सीट पर नामांकन खारिज होने के बाद 'INDIA' ब्लॉक का नया प्लान

विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने शनिवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा. यह घोषणा समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन फॉर्म खारिज होने के एक दिन बाद की गई है.

Advertisement
X
खजुराहो सीट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जीतू पटवारी
खजुराहो सीट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जीतू पटवारी

विपक्षी दलों INDIA ब्लॉक ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा. दरअसल इस सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) की मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है जिसके बाद इंडिया ब्लॉक ने शनिवार को इस बात की घोषणा की गई. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में ‘इंडिया’ के सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी थी. भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) को इस सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'हम भाजपा के खिलाफ उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेंगे. हम भाजपा को सबक सिखाएंगे.' 

यह भी पढ़ें: खजुराहो में INDIA ब्लॉक को झटका, सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नॉमिनेशन रद्द, BJP को मिलेगा वॉकओवर!

इंडिया ब्लॉक का आरोप

सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए दिन में इंडिया ब्लॉक की एक बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस बीच, कांग्रेस, सपा और अन्य घटक दलों के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी एवं पन्ना के जिलाधिकारी की आलोचना की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब सपा प्रत्याशी इंतजार कर रही थीं तो वह तीन घंटे तक अपनी सीट पर नहीं थे.

Advertisement

इस वजह से हुआ था नामांकन खारिज

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया कि मीरा यादव दोपहर 12 बजे से जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद थीं लेकिन वह नहीं पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी को भी कई बार फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पटवारी के दावे का समर्थन करते हुए सपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख मनोज यादव ने घटनाक्रम के लिए भाजपा की आलोचना की. 

यह भी पढ़ें: 'अगले पांच साल...', खजुराहो में अमित शाह ने BJP वर्कर्स को दिया 'जीत का मंत्र', राहुल गांधी पर तंज के साथ गिनाए सरकार के काम

सपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया क्योंकि उन्होंने एक जगह हस्ताक्षर नहीं किया था और पुरानी मतदाता सूची की प्रति जमा कराई थी.

अखिलेश का हमला

इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि खजुराहो सीट से इंडिया ब्लॉक की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर ये देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा है. उन्होंने कहा कि जो कैमरे के सामने छल कर सकते हैं, वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. अखिलेश ने कहा कि भाजपा बात में ही नहीं, काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी है. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.

Live TV

Advertisement
Advertisement