लोकसभा चुनावों के सभी चरणों का मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. 4 जून को चुनावों के नतीजे आने से पहले India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में नतीजे जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक केरल में बीजेपी का खाता खुलाने जा रहा है और NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
राज्य की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. कारण, यहां पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर चौथे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है.
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार शशि थरूर को बीजेपी कड़ी चुनौती दे रही है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार थरूर और बीजेपी उम्मीदवार चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर है. एग्जिट पोल में सामने आया है कि तिरुवनंतपुरम में चुनावी हवा बीजेपी के पक्ष में है. ऐसे में ये कह सकते हैं कि इस बार कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी की लोकप्रियता थोड़ी ज्यादा है.
तिरुवनंतपुरम का चुनावी इतिहास
केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं. तिरुवनंतपुरम, कजाकुत्तोम, वात्तीयूरकाउ, नेमोम, कोवलम, नेय्याट्टिनकारा और परास्सला. आजादी के बाद यहां पहली बार 1951 में चुनाव हुआ, तब यह सीट त्रावणकोर-कोचीन नाम से हुआ करती थी. पहले चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार एन्नी मस्करेने जीती थीं. वह एक स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी थीं. उसके बाद अब तक के चुनाव में यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है.
इस सीट का गणित
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की जनसंख्या 33,01,427 थी, जिसमें से 15,81,678 पुरुष और 17,19,749 महिलाएं थीं. जिले में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 3,72,977 और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या 26,759 थी. जिले में प्रति 1,000 पुरुषों पर 1087 महिलाएं हैं. जिले में 66.46 फीसदी हिंदू और 19.10 फीसदी ईसाई हैं. साक्षरता दर करीब 93.02 फीसदी है. जिले के लोगों की आमदनी का मुख्य स्रोत खेती ही है.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के सबसे अमीर प्रत्याशी शशि थरूर अपनी जीत की हैट्रिक लगाई, उन्हें 4,16,131 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुम्मनम राजशेखरन ने पार्टी को 3,16,142 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर कायम रखा. वहीं सीपीआई प्रत्याशी सी. दिवाकरन 2,58,556 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 2019 लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर 73.40 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर ने 2,97,806 वोटों के साथ अपनी जीत दोहराई. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ओ राजगोपाल 2,82,336 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं सीपीआई बेनेट अब्राहम 2,48,941 वोटों के साथ तीसरे नंबरल पर रहे.