scorecardresearch
 

Lok Sabha polls 2024: कौन हैं पल्लवी डेम्पो, जो गोवा में बनीं BJP की पहली महिला कैंडिडेट

पल्लवी के नाम ऐसी पहली महिला होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे बीजेपी ने गोवा में लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही पल्लवी की काफी चर्चा हो रही है तो आइए जानते हैं कि आखिर पल्लवी डेम्पो हैं कौन?

Advertisement
X
Pallavi Dempo (File Photo)
Pallavi Dempo (File Photo)

लोकसभा चुनाव के लिए BJP की नई लिस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इस लिस्ट से एक तरफ जहां वरुण गांधी का टिकट कटने की बात खुलकर सामने आ गई तो वहीं पार्टी ने अरुण गोविल और कंगना रनौत को टिकट देकर सबको चौंका दिया. इस लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम और सामने आया और वह नाम है पल्लवी डेम्पो, जिन्हें बीजेपी ने दक्षिण गोवा से मैदान में उतारा है. दरअसल, पल्लवी के नाम ऐसी पहली महिला होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे बीजेपी ने गोवा में लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है तो आइए जानते हैं कि आखिर पल्लवी डेम्पो हैं कौन?

Advertisement

पल्लवी डेम्पो एक महिला उद्योगपति हैं. डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो की पहचान गोवा में उद्यमी के साथ-साथ शिक्षाविद् की भी है. पल्लवी (49) के पास केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन के साथ-साथ एमआईटी पुणे से एमबीए की डिग्री भी है. पल्लवी डेम्पो इंटस्ट्रीज में मीडिया और रियल एस्टेट ब्रांच को संभालती हैं. जिस दक्षिण गोवा सीट से उन्हें टिकट दिया गया है, उसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस नेता फ्रांसिस्को सरदिन्हा कर रहे हैं.

इस सीट पर सिर्फ 2 बार जीती है BJP

भाजपा ने 1962 के बाद से इस निर्वाचन क्षेत्र को केवल 2 बार जीता है. 20 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाली दक्षिण गोवा निर्वाचन सीट तब से महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच बदलती आई है. बीजेपी ने सिर्फ 1999 और 2014 के चुनाव में यह सीट जीती है, हालांकि पार्टी इसे बरकरार नहीं रख पाई.

Advertisement

सरकारी स्कूल को ले रखा है गोद

पल्लवी के पति श्रीनिवास डेम्पो एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैं, जो गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (GCCI) के प्रमुख भी हैं. डेम्पो परिवार ने लड़कियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्कूल दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत सरकारी हाई स्कूल को गोद ले रखा है. पल्लवी डेम्पो इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्षा भी हैं, जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक संवर्धन में योगदान देती है. वह मोडा गोवा फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा शुरू किया गया एक फैशन और कपड़ा संग्रहालय है.

इन समितियों से भी जुड़ी हैं पल्लवी

पल्लवी ने 2012 से 2016 तक गोवा विश्वविद्यालय से संबद्ध अकादमिक परिषद के सदस्य के रूप में काम किया. कई अन्य संगठनों के सदस्य होने के अलावा, पल्लवी डेम्पो गोवा कैंसर सोसाइटी की प्रबंध समिति के साथ इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की महिला परिषद की सभी कोर समिति में सदस्य हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement